बाढ़. बाढ़ में बुधवार को कटिहार की विवाहित महिला देह व्यापार करने वाले गिरोह के चंगुल में जाने से बच गयी. इस दौरान गिरोह की महिला सदस्य ने विरोध करने पर पीड़िता के साथ मारपीट की. रेल पुलिस ने सहमी महिला को सुरक्षा देते हुए उसे सुरक्षित घर रवाना किया. पीड़ित महिला ने बताया कि वह कटिहार की निवासी है और काम की तलाश में बाढ़ पहुंची थी. बाढ़ स्टेशन के पास स्थित किराये के मकान में रहने वाली महिला ने उसे रोजगार दिलाने के नाम पर बुलाया और देह व्यापार के धंधे में धकेलने की कोशिश की. उसे गिरोह की महिला सदस्य बाढ़ के चिमनी भट्ठा पर ले गयी और उसका सौदा करने की कोशिश की. पीड़िता ने इसका विरोध किया. इसके बाद गिरोह की महिला ने पीड़िता के साथ मारपीट शुरू कर दी. पीड़िता किसी तरह बाहर निकल कर बाढ़ रेलवे स्टेशन पहुंची. उसके बाद ग्रुप के सदस्य महिला को ले जाने के लिए प्लेटफॉर्म संख्या दो पर पहुंच गये, लेकिन महिला पुलिसकर्मी के मौजूद रहने से गिरोह के सदस्य भाग निकले. पीड़िता को ट्रेन में बिठाकर घर रवाना कर दिया है. पीड़िता ने बताया कि बाढ़ स्टेशन बाजार में काफी संख्या में महिला इस धंधे से जुड़ी हुई है. ग्राहक की डिमांड पर बुक कराया जाता है. पीड़िता ने इस मामले की शिकायत थाने में नहीं की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है