CBI , पटना: राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) में रिश्वत प्रकरण में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) के रडार पर अभी कई और अधिकारी हैं.सोमवार को सीबीआइ ने प्राधिकरण के जीएम को 15 लाख की रिश्वत मामले में गिरफ्तार किया था.इसके साथ ही पटना, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, पूर्णिया रांची, वाराणसी समेत सात स्थानों पर एक साथ छापा भी मारा था.इस छापेमारी में 1.18 करोड़ नकद के साथ जांच टीम ने कई अहम दस्तावेज और डिजिटल डिवाइस भी बरामद किए थे.
दस्तावेजों की जांच में मिल रहें है अहम सुराग
सीबीआइ के सूत्रों के अनुसार दस्तावेजों की जांच एनएचआइ अधिकारी और कंस्ट्रक्शन कंपनी के बीच सांठगांठ के सुराग मिल रहे हैं.जिसमें पिछले दिनों एनएचआइ द्वारा की किए गए पेमेंट की भी तहकीकात की जा रही है. इसके बाद वह अपनी कार्रवाई करेगी सूत्र बता रहे हैं कि करीब पांच दिन पहले भी सीबीआइ की एक टीम ने मुजफ्फरपुर में अपनी टीम को भेज कुछ जानकारियां जुटाई थी. इसी को आधार बनाकर 22 मार्च को प्राथमिकी दर्ज करने के बाद 24 मार्च को कार्रवाई करते हुए एनएचआइ जीएम, निजी कंपनी के जीएम समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया था.आधा दर्जन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
एफआइआर के आधार पर कुछ अधिकारियों से की जाएगी पूछताछ
सूत्रों की माने तो प्राथमिकी में जिन अधिकारियों के नाम शामिल किए हैं उनसे भी जांच टीम जल्द ही पूछताछ करेगीख्जा जिसमें अहम जानकारियां मिलने की संभावना है. लेकिन इन पर हाथ डालने से पहले एजेंसी और सबूत जुटाने में लगी है. बता दें कि जिन लोगों के खिलाफ 22 मार्च को प्राथमिकी दर्ज की गई थी उनमें मुख्य महाप्रबंधक (सीजीएम) एवं क्षेत्रीय अधिकारी पटना, उप महाप्रबंधक (डीजीएम), परियोजना कार्यान्वयन इकाई पूर्णिया, परियोजना निदेशक (पीडी), परियोजना कार्यान्वयन इकाई दरभंगा, मुजफ्फरपुर,साइट इंजीनियर,एजीएम, लेखा समेत अन्य के नाम हैं.
इसे भी देखें: Video: डॉक्टर बनना चाहती है टॉपर प्रिया जायसवाल, बेहद साधारण परिवार से आती हैं
Video: ‘मेहनत का फल लगभग मिल गया है’, सेकेंड स्टेट टॉपर बनने के बाद काफी खुश दिखे शाकीब शाह