पटना. प्रदेश राजद के राज्य कार्यालय में बुधवार को राजद के प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल की अध्यक्षता में मिलन समारोह आयोजित किया गया. इसमें अतिपिछड़ा एवं अन्य समाज के बड़े नेताओं ने राजद की सदस्यता ग्रहण की . राजद की तरफ से बताया जा रहा है कि जिन लोगों ने राजद की सदस्यता ली, वह जदयू के महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं. राजद की सदस्यता ग्रहण करने वालों में दरभंगा के दिग्गज नेता गोपाल मंडल, चांद अंसारी, सबीला खातून, नंदकिशोर राय, सुनील यादव, रामदयाल मंडल, राम विनोद मंडल, विजय मंडल, लीला देवी मंडल, रीता देवी मंडल, विश्वनाथ मंडल, मनोज कुमार राय, दिलीप मंडल, नंदकिशोर मंडल राम विलास महतो शामिल हैं. राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल राजद की सदस्यता ग्रहण करायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

