संवाददाता, पटना
पाटलिपुत्र थाने के अल्पना मार्केट के पास स्थित निर्माणाधीन जीएस न्यूरो साइंस अस्पताल में चोरी की नीयत से घुसे 25 वर्षीय युवक की पीट-पीट कर हत्या करने का मामला सामने आया है. यह घटना शनिवार के अहले सुबह की है. इसके पूर्व घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची और जख्मी युवक को इलाज के लिए पीएमसीएच ले गयी. जहां उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अस्पताल के संचालक अरवल निवासी रामनिवास सिंह, जहानाबाद निवासी संतोष प्रसाद, गार्ड भगवानगंज के एकौना निवासी उमेश प्रसाद, औरंगाबाद निवासी कन्हैया यादव और अस्पताल कर्मी आनंदपुरी निवासी प्रसुन्न कुमार उर्फ सोनू को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही अस्पताल के मैनेजर व अन्य कर्मियों की भूमिका की जांच कर रही है. डीएसपी विधि व्यवस्था 2 मोहिबुल्ला अंसारी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को पहचान के लिए पीएमसीएच में रखा गया है. अस्पताल कर्मी ने बताया कि शनिवार को अहले सुबह करीब चार बजे एक युवक लोहे का रॉड चोरी कर लिया और भागने लगा पर पकड़ लिया गया और सभी ने उसकी पिटाई शुरू कर दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

