9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश कुमार की बैठक में शामिल होने के लिए भतीजे अभिषेक के साथ पटना जायेंगी तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी

तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुखेंदु शेखर रॉय ने कहा कि लक्ष्य यह होना चाहिए कि विपक्षी एकता जल्द से जल्द आकार ले, क्योंकि वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में एक साल से भी कम समय बचा है. उन्होंने कहा कि ‘भाजपा ने देश के लोकतंत्र को नष्ट कर दिया है और संविधान को नष्ट करने की कोशिश कर रही है.

बिहार की राजधानी पटना में सूबे के मुखिया नीतीश कुमार की ओर से 23 जून 2023 को बुलायी गयी विपक्षी दलों की बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी अपने भतीजे अभिषेक बनर्जी के साथ शामिल होंगी. इससे पहले तृणमूल कांग्रेस ने कहा है कि शुक्रवार को पटना में आयोजित होने जा रही विपक्षी दलों की बैठक वर्ष 2024 के आम चुनाव से पहले ‘एक अच्छी शुरुआत’ है.

तृणमूल कांग्रेस ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर ‘अलोकतांत्रिक एवं तानाशाही नीतियों’ का आरोप लगाते हुए इनके खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विरोधी दलों के एकजुट होने के महत्व पर जोर दिया. बताया जा रहा है कि जनता दल यूनाइटेड (जद-यू) के नेता नीतीश कुमार द्वारा बुलायी गयी बैठक में राहुल गांधी, ममता बनर्जी, एमके स्टालिन, शरद पवार, महबूबा मुफ्ती और हेमंत सोरेन के अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जैसे नेताओं के भाग लेने की उम्मीद है.

विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने के लिए ममता बनर्जी के साथ तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी भी पटना जायेंगे. अभिषेक बनर्जी तृणमूल कांग्रेस में ममता बनर्जी के बाद नंबर 2 के नेता हैं. तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य डेरेक ओब्रायन ने कहा, ‘पटना पहुंचने से पहले ही एक अच्छी शुरुआत. देश के संविधान को बचाने के लिए काम कर रहे सभी दल कई मुद्दों पर एकमत हैं. अभी के लिए, हमारे पास एक तारीख, एक स्थान और एक समझौता है कि बैठक में हर पार्टी के प्रमुख रहेंगे.’

तृणमूल कांग्रेस के नेता ने कहा, ‘इसके बाद अगली बैठक की तारीख और स्थान पटना में तय होगी. इसके अलावा, यही सलाह है कि कोई भी बैठक को लेकर अटकल न लगाये.’ पटना में विपक्षी नेताओं की बैठक आयोजित करने का विचार ममता बनर्जी ने ही रखा था. उन्होंने अप्रैल में कोलकाता में नीतीश कुमार से मुलाकात के दौरान जयप्रकाश नारायण को याद करते हुए उनका जिक्र किया था.

तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुखेंदु शेखर रॉय ने कहा कि लक्ष्य यह होना चाहिए कि विपक्षी एकता जल्द से जल्द आकार ले, क्योंकि वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में एक साल से भी कम समय बचा है. उन्होंने कहा, ‘भाजपा ने देश के लोकतंत्र को नष्ट कर दिया है और संविधान को नष्ट करने की कोशिश कर रही है. अगर भाजपा की विरोधी और उसके खिलाफ संघर्ष कर रही पार्टियां एकजुट होकर लड़ने में विफल रहती हैं, तो यह देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण होगा.’

सुखेंदु शेखर रॉय ने कहा कि विपक्षी एकता को एकजुट करने के प्रयास पिछले साल राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्षी उम्मीदवार के चयन के दौरान ही शुरू हो गये थे. यह पूछे जाने पर कि क्या विपक्षी दलों के मोर्चे के नेतृत्व का मुद्दा इसमें बाधा पहुंचायेगा, इस पर रॉय ने कहा, ‘सिर्फ मीडिया और भाजपा को इसके बारे में चिंता है. न तो विपक्षी दल और न ही इस देश के लोग इस तरह के नेतृत्व के मुद्दे को लेकर चिंतित हैं.’

नाम जाहिर नहीं करने का अनुरोध करते हुए तृणमूल कांग्रेस के एक अन्य नेता ने कहा कि बैठक में मणिपुर में जारी संकट पर भी चर्चा होगी, जहां जातीय हिंसा में 100 से अधिक लोगों की जान चली गयी है. इस महीने की शुरुआत में कर्नाटक चुनावों में कांग्रेस की भारी जीत के बाद तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा था कि उनकी पार्टी वर्ष 2024 के लोकसभा चुनावों में वहां कांग्रेस का समर्थन करेगी, जहां वह मजबूत है.

जद-यू के नेता नीतीश कुमार पिछले साल अगस्त में भाजपा से नाता तोड़ने के बाद से ही ‘विपक्षी एकता’ पर जोर दे रहे हैं. भाजपा ने प्रस्तावित विपक्षी बैठक को ‘निरर्थक कवायद’ करार दिया और कहा कि इस तरह के ‘अवसरवादी गठबंधन से कोई नतीजा नहीं निकलेगा’. भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा, ‘ये निरर्थक है. हमने 2014 और 2019 में ऐसे प्रयास देखे और परिणाम हमारे सामने हैं. इस देश के लोग भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा करते हैं. वे कभी भी अस्थिर और अवसरवादी गठबंधन को वोट नहीं देंगे.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें