बिहार में कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र के चिलबिली के समीप एनएच 19 पर रविवार की सुबह सड़क पर खड़े कंटेंनर में तेज गति से आ रही स्कार्पियो ने जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में स्कार्पियो में सवार एक महिला सहित 3 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि 3 लोग जख्मी हो गए. मृतक की पहचना हो गई है. जबकि घायल जमुई, धनबाद व लखीसराय के रहने वाले है.
इस घटना की सूचना मिलने पर एनएचएआई और पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और जख्मी को इलाज के लिए कुदरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गई हैं. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनको भभुआ के लिए रेफर कर दिया गया है. जबकि सभी मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेज दिया है.
पुलिस के अनुसार जमुई जिले के 7 श्रद्धालु कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज गए थे. स्नान करने के बाद वे सभी लोग शनिवार की रात्रि में ही अपने गांव के लिए निकल गए. लेकिन, रविवार की सुबह स्कॉर्पियो कंटेंनर में पीछे जाकर जोरदार टक्कर मार दिया जिससे स्कॉर्पियो में सवार तीन लोगों की मौत हो गई.
क्या कहते है थानध्यक्ष
इस संबंध में थाना अध्यक्ष कुदरा विकास कुमार ने बताया कि सड़क हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. जबकि तीन लोग जख्मी हैं. जिन्हें इलाज के लिए कुदरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बाद में उनको भभुआ रेफर कर दिया गया. सभी शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेजा गया है.
ये भी पढ़ें.. Bihar Assembly Election 2025 कब होगा? नीतीश के मंत्री ने दिए संकेत, देखिए वीडियो तेजस्वी ने क्या कुछ कहा…