LPG Connection Update: पटना के गैस उपभोक्ताओं के लिए एक जरूरी सूचना सामने आई है. अब अपने एलपीजी कनेक्शन को जारी रखने के लिए ग्राहकों को 30 जून 2025 तक e-KYC (इलेक्ट्रॉनिक नो योर कस्टमर) कराना अनिवार्य कर दिया गया है. तय समय सीमा तक e-KYC नहीं कराने वाले उपभोक्ताओं का गैस कनेक्शन बंद कर दिया जाएगा. इतना ही नहीं, ऑनलाइन बुकिंग भी बंद हो जाएगी और सिलेंडर की डिलीवरी मिलनी मुश्किल हो जाएगी.
बिहार LPG डीलर्स एसोसिएशन के महासचिव डॉ. रामनरेश सिन्हा ने बताया कि यह फैसला ग्राहकों के LPG कनेक्शन को आधार से लिंक करने और सिस्टम को पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से लिया गया है. पटना जिले में अब तक केवल 60% ग्राहकों ने ही e-KYC प्रक्रिया पूरी की है, जबकि यह काम पिछले एक साल से चल रहा है.
कैसे कराएं e-KYC? जानिए प्रक्रिया
e-KYC के लिए उपभोक्ताओं को अपनी संबंधित गैस एजेंसी पर जाना होगा. उन्हें आधार कार्ड, गैस पासबुक (या गैस डायरी) और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर अपने साथ ले जाना होगा. एजेंसी पर बायोमैट्रिक तरीके से पहचान सत्यापन किया जाएगा, जिसके बाद ही e-KYC की प्रक्रिया पूरी मानी जाएगी.
होम डिलीवरी पर भी लागू हुआ नया नियम
अब गैस सिलेंडर की होम डिलीवरी के वक्त भी डिलिवरी ऑथेंटिकेशन कोड (DAC) बताना अनिवार्य कर दिया गया है. यानी जब गैस सिलेंडर आपके घर पहुंचेगा, तब मोबाइल पर आए एक OTP जैसा कोड डिलीवरी ब्वॉय को बताना होगा. बिना इस कोड के सिलेंडर की डिलीवरी नहीं होगी.
Also Read: 100 करोड़ के GST घोटाले में CBI की बड़ी कार्रवाई, पटना समेत 7 ठिकानों पर रेड
जल्द कराएं e-KYC वरना हो सकते हैं परेशान
डीलर्स एसोसिएशन ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि 30 जून से पहले अपनी e-KYC की प्रक्रिया पूरी कर लें, ताकि आगे गैस सिलेंडर लेने में किसी तरह की परेशानी न हो. सरकार और कंपनियों की कोशिश है कि फर्जीवाड़ा रोका जाए और सभी उपभोक्ताओं की पहचान स्पष्ट हो.