21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फल व्यापारी से छह लाख की लूट

PATNA NEWS : फुलवारीशरीफ. गौरीचक में सोमवार की अहले सुबह 4:30 बजे जनकपुर मोड़ के पास बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने एक फल व्यापारी से छह लाख रुपये लूट लिये और विरोध करने पर चाकू मार जख्मी कर फरार हो गये.

फुलवारीशरीफ. गौरीचक में सोमवार की अहले सुबह 4:30 बजे जनकपुर मोड़ के पास बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने एक फल व्यापारी से छह लाख रुपये लूट लिये और विरोध करने पर चाकू मार जख्मी कर फरार हो गये. जख्मी हालत में व्यापारी गौरीचक थाना पहुंचा और लूट की शिकायत दर्ज करायी. फल व्यापारी के अनुसार चार की संख्या में सभी लुटेरों की उम्र करीब 30 से 35 वर्ष के आसपास थी. पुलिस टीम लुटेरों के भागने की दिशा में लगे इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. धनरूआ के बहरामपुर गांव के रहने वाले फल व्यापारी प्रेम प्रकाश शाह गौरीचक में निशांत मार्केट में किराये में रहते हैं. सोमवार की अहले सुबह करीब 4:30 बजे अपनी टाटा मैजिक वाहन से पटना बाजार समिति फल लाने के लिए निकले. जनकपुर मोड़ के पास बाइक सवार चार अपराधी ओवरटेक रोक लिया और हथियार का भय दिखाकर उनकी गाड़ी में रखे छह लाख रुपये लूटने लगे. विरोध करने पर बदमाशों ने व्यापारी की गर्दन दबा कर चाकू से हाथ पर वार कर दिय. इसके बाद बदमाशों ने पिस्टल भिड़ा कर रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गये. वारदात को जिस तरह से अंजाम दिया गया, उससे लगता है कि अपराधियों फल व्यापारी के आने-जाने के समय की रेकी पहले से कर रखी थी. फल व्यापारी ने पुलिस को बताया है कि कारोबारी को देने के लिए 6,00000 वह गाड़ी में लेकर जा रहा था, जिसे अपराधियों ने लूट लिया. फल व्यापारी ने बताया कि भागते समय अपराधियों ने फतेहपुर की तरफ बांध वाले रास्ते का रुख किया था और सभी गमछे से मुंह ढके हुए लोकल भाषा में ही बातचीत कर रहे थे. गौरीचक थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि फल व्यापारी से बदमाशों ने छह लाख रुपये लूट लिया है. बदमाशों के भागने की दिशा में सीसीटीवी फुटेज निकाल कर पता लगाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जिस घटना स्थल पर लूट हुई है वहां कोई सीसीटीवी नहीं है. जिस दिशा में अपराधी भागे हैं उस इलाके में कई जगह पर सीसीटीवी में बदमाशों को देखा गया है. उनकी पहचान कर जल्द उन्हें गिरफ्तार किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें