– ओपीडी के निर्धारित समय से अधिक समय तक देखें गये मरीज – चुनाव व कार्तिक पूर्णिमा के बाद खुली ओपीडी, तो मरीजों की बढ़ी संख्या संवाददाता, पटना कार्तिक पूर्णिमा व चुनाव के दो दिन बाद खुले शहर के आइजीआइएमएस अस्पताल में शुक्रवार की सुबह से मरीजों की भीड़ लग गई. पर्चा काउंटर के बाद चिकित्सक और दवा काउंटर पर मरीजों की लंबी कतारें लगी रही. इसके कारण खासकर ग्रामीण क्षेत्रों से आए मरीजों और उनके परिजनों को सबसे ज्यादा परेशानी हुई. शुक्रवार को संस्थान की ओपीडी में 6827 नए और पुराने मरीज इलाज कराने पहुंचे. जबकि 12 मरीजों को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. कमोबेश यही स्थिति पीएमसीएच, न्यू गार्डिनर रोड, एलएनजेपी हड्डी समेत शहर के अन्य सरकारी अस्पतालों में देखने को मिला. पीएमसीएच की ओपीडी में जहां 2378 मरीज इलाज कराने पहुंचे वहीं 27 मरीजों को भर्ती किया गया. इसी तरह एलएनजेपी हड्डी अस्पताल में 254 मरीज इलाज कराने पहुंचे और 10 मरीजों को भर्ती किया गया. अगले सप्ताह से और बढ़ सकती है मरीजों की संख्या जानकारी देते हुए आइजीआइएमएस के चिकित्सा अधीक्षक डॉ मनीष मंडल ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा पर बुधवार व गुरुवार को विधानसभा चुनाव को देखते हुए संस्थान की ओपीडी बंद थी. वहीं शुक्रवार को ओपीडी खुली तो मरीजों की काफी संख्या दर्ज की गई. उन्होंने बताया कि अगले सप्ताह सोमवार से मरीजों की संख्या में और बढ़ोतरी हो सकती है. वहीं पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ आइएस ठाकुर ने बताया कि ओपीडी खुली थी, लेकिन चुनाव के चलते मरीजों की संख्या कम दर्ज की जा रही थी. चुनाव के बाद ओपीडी में भीड़ दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि इस समय वायरल बुखार संबंधी मामले अस्पतालों में अधिक आ रहे हैं. इसका अंदाजा पहले से ही लगाया जा रहा था. अधीक्षक ने बताया कि डॉक्टरों ने भी निर्धारित समय से अधिक समय तक मरीजों को देखा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

