19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में चुनावी माहौल का असर शिक्षा पर भी, दीपावली-छठ के बीच लंबी छुट्टियां, पढ़ाई व परीक्षाएं बाधित

निर्वाचन प्रक्रिया के चलते राज्यभर के स्कूलों और कॉलेजों में पढ़ाई बाधित रहेगी

संवाददाता, पटना बिहार में विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही प्रशासनिक गतिविधियों के साथ अब शैक्षणिक संस्थानों की दिनचर्या पर भी असर दिखने लगेगा. निर्वाचन प्रक्रिया के चलते राज्यभर के स्कूलों और कॉलेजों में पढ़ाई बाधित रहेगी. इस बीच दीपावली और छठ पर्व को लेकर भी संस्थानों में 20 से 28 अक्तूबर तक लंबी छुट्टी घोषित कर दी गयी है. चुनावी ड्यूटी में बड़ी संख्या में शिक्षक, प्रधानाचार्य और कॉलेज कर्मियों की भागीदारी होगी. इससे कक्षाएं नियमित रूप से नहीं चल पायेंगी. वहीं दीपावली और छठ पर्व के मद्देनजर तय अवकाश से अक्तूबर का लगभग पूरा तीसरा सप्ताह पढ़ाई के लिहाज से प्रभावित रहेगा. कॉलेज 18 अक्तूबर शनिवार को ही पढ़ाई के बाद छुट्टी हो जायेगी. कई कॉलेजों के शिक्षकों का कहना है कि चुनाव और छुट्टियों के कारण सिलेबस पूरा करने में कठिनाई होगी. वहीं, जिन विश्वविद्यालयों में सत्रांत या मिड-सेमेस्टर परीक्षाओं की तैयारी चल रही थी, वहां अब परीक्षा कार्यक्रम आगे बढ़ाने की संभावना बन गयी है. पटना विश्वविद्यालय, पाटलिपुत्र विवि, मगध विवि और आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय सहित कई संस्थानों ने पढ़ाई बाधित होगी. कॉलेज परिसरों में शिक्षकों की चुनावी तैनाती और अवकाश के कारण परीक्षाओं की तैयारी व सिलेबस की गति धीमी पड़ जायेगी. शिक्षा से जुड़े विशेषज्ञों का कहना है कि चुनावी और पर्वों के कारण अक्तूबर का शैक्षणिक कैलेंडर लगभग ठहर जायेगा. इससे छात्रों की शैक्षणिक निरंतरता पर असर पड़ेगा. क्योंकि ट्रेनिंग सात अक्तूबर से ही शुरू हो रही है. लिस्ट भी जारी कर दी गयी है. कई शिक्षक यह भी मानते हैं कि नवंबर के पहले सप्ताह तक नियमित कक्षाओं की बहाली मुश्किल है. क्योंकि पटना में छह नवंबर को चुनाव है. कई कॉलेज में पुलिस बल को रुकने के लिए जगह भी दी जायेगी. इस कारण 15 नवंबर तक कई कॉलेजों में पढ़ाई पूरी तरह से बाधित रहेगी. शिक्षकों ने कहा कि राज्य के शिक्षण संस्थानों में अब दीपावली, छठ और चुनावी तैयारियों का समागम एक साथ देखने को मिलेगा. जहां एक ओर विद्यालयों में मतदान केंद्र बनने की तैयारी होगी, वहीं दूसरी ओर छात्रों के बीच छुट्टियों का उत्साह भी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel