पटना. लोजपा ने सीटों के मोलभाव में बाजी मारने के बाद अब उम्मीदवारों के चयन पर माथापच्ची शुरू कर दी है. पार्टी को मिले 29 सीटों पर सोमवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने संभावित उम्मीदवारों को शॉर्ट लिस्ट किया. सूत्रों के अनुसार, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी की मनमाफिक सीट को लेकर जिच अभी भी बरकरार है, जबकि लोजपा आर के खाते में गयी एक-दो सीटों पर जदयू ने भी आपत्ति जतायी है. सूत्रों के अनुसार, भाजपा व जदयू ने अपनी तीन-तीन सीटिंग सीटें लोजपा को दी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

