15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोजपा हेलीकॉप्टर, रालोजपा सिलाई मशीन, रालोमो सिलिंडर संग मैदान में

बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों को उनके अनोखे चुनाव चिह्नों का तोहफा दे दिया है.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने 40 से अधिक निबंधित गैर-मान्यता प्राप्त दलों सहित अन्य पार्टियों को उनके चिह्नों की सूची सौंपी नये सिंबल पर पार्टियां गढ़ेंगी अब नये नारे और स्लोगन संवाददाता,पटना बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों को उनके अनोखे चुनाव चिह्नों का तोहफा दे दिया है. इस बार का रंग कुछ जुदा है. पुष्पम प्रिया चौधरी की प्लूरल्स पार्टी को मिली है ‘सिटी’. पार्टी अब इसके सहारे जनता के बीच जनमत का आवाद देगी. आयोग ने उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) को ‘गैस सिलेंडर’ का चिह्न आवंटित किया है. कुशवाहा एनडीए में हर घर की रसोई से सीधा वोटरों के दिल तक पहुंचने का दम दिखायेंगे. नये सिंबल के आधार पर राजनीतिक दल और प्रत्याशी नये नारे और स्लोगन गढ़ेंगे. सोमवार को बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने 40 से अधिक निबंधित गैर-मान्यता प्राप्त दलों सहित अन्य पार्टियों को उनके चिह्नों की सूची सौंप दी. यह सूची बिहार की सियासी पिच पर नया जोश भरने वाली है. आयोग की ओर से फ्री सिंबलों में से कुछ सिंबल को बिहार विधानसभा चुनाव में विभिन्न राजनीतिक दलों को आवंटित कर दिया है. इनमें समझदार पार्टी को हैंड कार्ट (103 सीटों पर), गरीब जनता पार्टी लोकतांत्रिक को कैमरा (49 सीटों पर), वोकल इंडिया पार्टी को माइक (16 सीटों पर), लोजपा-आरएलजेपी में टकराव के बाद दोनों को अलग-अलग सिंबल दिया गया है. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) और राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (आरएलजेपी) के बीच सियासी जंग अब चिह्नों तक पहुंच गयी है. लोजपा (रामविलास) को हेलीकॉप्टर मिला है, जबकि आरएलजेपी को सिलाई मशीन दी गयी है. रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) (मणिपुर) को गन्ना किसान, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) (महाराष्ट्र) को घड़ी, एआइएमआइएम (तेलंगाना) को पतंग, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) (केरल, मणिपुर, तमिलनाडु) को हसुआ और बाली, सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के तहत शिवसेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे) को फ्लेमिंग टॉर्च मिली है. वहीं, पुड्डुचेरी की पत्ताली मक्कल काची को आम चिह्न मिला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel