संवाददाता, पटना पिछले कुछ समय से संजय गांधी जैविक उद्यान (पटना जू) में कुछ जानवरों को लाने की कवायद की जा रही है. इस क्रम में अभी कुछ जानवरों को लाने को लेकर अलग-अलग जू से बातचीत चल रही है. इनमें रांची से गौर और सिंगापुर से डबल हॉर्न्ड राइनो शामिल हैं. इन जगहों से अभी जू की ओर से बातचीत की जा रही है. अगर बात बन जाती है तो यह प्रस्ताव सीजेडए को प्रस्ताव दिया जायेगा. फिलहाल अभी जानवरों को लाने की लिस्ट में शामिल हैं. वहीं दूसरी ओर पहले से जू में मौजूद शेर सम्राट कैंसर की जंग लड़ रहा है. अब तक इसका दो सफल ऑपरेशन किया जा चुका है. उम्र भी हो गयी है. ऐसे में शेर की तादाद बढ़ाने को लेकर कार्य किये जा रहे हैं. विभाग की ओर से राजगीर जू सफारी से बब्बर शेर को जू लाने की तैयारी चल रही है. इस शेर को गुजरात से लाया गया है जो जल्द जू की शोभा बढ़ायेगा. जू प्रशासन ने बताया कि सेंट्रल जू ऑथोरिटी(सीजेडए) को इसे लेकर प्रस्ताव भेजा गया है. जैसे ही अनुमति मिलेगी उसके बाद शेर अगले दो महीने में यहां आयेगा. बता दे कि राजगीर में कुल 11 शेर हैं जिसमें दो नर और बाकी सारी मादा हैं. ऐसे में उम्मीद की जा रही है एक नर शेर को यहां लाया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

