संवाददाता, पटना शहर में होटल व रेस्टोरेंट खुल गये हैं, लेकिन वहां पार्किंग की व्यवस्था नहीं है. ग्राहक सड़कों पर ही अपने वाहनों की पार्किंग करते हैं, जिससे जाम की स्थिति बन जाती है. ऐसे 50 होटलों व रेस्टोरेंट की पहचान ट्रैफिक पुलिस प्रशासन ने की है. इनके लाइसेंस को रद्द किया जा सकता है. एक-दाे दिनों में इस मसले को लेकर ट्रैफिक पुलिस पटना नगर निगम के साथ बैठक करेगी और बिना पार्किंग वाले होटलों व रेस्टोरेंट की सूची सौंपेगी. सूची मिलने के बाद पटना नगर निगम इन होटलों व रेस्टोरेंट के लाइसेंस को रद्द कर सकता है. हाेटल व रेस्टाेरेंट खोलने के बाइलॉज में इस बात का उल्लेख किया जाता है कि पार्किंग अवश्य होनी चाहिए. ग्राहकों को उनके ही कैंपस में स्थित पार्किंग में वाहनों को पार्क करना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है