18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

20 साल से है कानून का राज : नीतीश

दानापुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भाजपा व लोजपा प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा की.

पटना:

दानापुर के पड़ाव मैदान में शुक्रवार का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी रामकृपाल यादव और मनेर में लोजपा (रा) के जितेंद्र यादव के पक्ष में चुनावी सभा की. उन्होंने कहा कि जब हमारी सरकार बनी, 20 साल से, तब से कानून का राज है. यहां कोई झगड़ा नहीं होता, सबके लिए काम किया गया है. बिहार में और ज्यादा काम होगा, देश की प्रगति में बिहार का महत्वपूर्ण योगदान होगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विकास योजनाओं का किया जिक्र करते हुए कहा कि पूरे बिहार में विकास यात्रा कर 430 नयी योजनाओं को मंजूरी दी है, इसमें से पटना जिले में 30 योजनाएं शामिल हैं. इनमें तीन नदियों पर बड़े पुलों का निर्माण, चार पर्यटन स्थलों का विकास, दो मंदिर परिसरों का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि उमानाथ मंदिर के पास श्मशान घाट का निर्माण हो रहा है. दीदारगंज से कौड़ी चक होकर पुनपुन तक सड़क का चौड़ीकरण किया जा रहा है. पटना शहर के पास एक नये अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के स्थापना की कार्रवाई की गयी है. मुख्यमंत्री ने बताया कि दानापुर में मेट्रो रेल का निर्माण कराया जा रहा है. मनेर में विकास के सभी काम करा दिये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel