11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

TRE-4 के पहले STET की मांग कर रहे अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, दो का सिर फुटा, कई भगदड़ में गिर कर घायल

TRE-4: पटना में शुक्रवार को शिक्षक अभ्यर्थियों ने एसटीइटी परीक्षा के आयोजन की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया, जेपी गोलंबर पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों में झड़प हुई, जिसके बाद लाठीचार्ज और भगदड़ मच गई, अभ्यर्थियों ने टीआरइ-4 से पहले एसटीइटी कराने की मांग की.

TRE-4: चौथे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE-4) के पहले एसटीइटी के आयाेजन की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को जम कर प्रदर्शन किया. हजारों की संख्या में प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों को पुलिस ने गांधी मैदान के जेपी गोलंबर पर बैरिकेडिंग कर रोक दिया. इस दौरान कई अभ्यर्थी बैरिकेडिंग तोड़ कर आगे बढ़ने का प्रयास करने लगे. जब पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोकना चाहा, तो अभ्यर्थी उनके साथ धक्का-मुक्की करने लगे.

अभ्यर्थियों ने कई पुलिसकर्मियों की वर्दी पकड़ फाड़ने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस ने जेपी गोलंबर के पास लाठीचार्ज कर दिया. इसके बाद जेपी गोलंबर के पास भगदड़ मच गयी. प्रदर्शनकारियों के साथ-साथ राहगीर भी इधर-उधर भागने लगे. कई लोग बाइक छोड़ कर साइड हो गये. लाठीचार्ज में दो अभ्यर्थियों का सिर फुट गया. वहीं, कई भगदड़ में गिर कर जख्मी हो गये. घायल साथियों को अभ्यर्थियों ने पीएमसीएच में भर्ती कराया.

शिक्षक अभ्यर्थी पटना कॉलेज समेत अन्य इलाकों से सीएम हाउस का घेराव करने निकले थे. वे डाकबंगला चौराहा होते हुए सीएम हाउस जाना चाह रहे थे. पुलिस ने सभी को जेपी गोलंबर पर बैरिकेडिंग कर रोका. करीब एक घंटे यहां प्रदर्शन के बाद अभ्यर्थी बैरिकेडिंग तोड़ कर आगे निकले लगे. इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया.

टीआरइ-4 से पहले हो एसटीइटी, मुख्य सचिव से मिला प्रतिनिधिमंडल

लाठीचार्ज के बाद अभ्यर्थी डाकबंगला चौराहे पर जुट गये. पुलिस ने यहां भी बैरिकेडिंग कर सभी को रोका. वाटर कैनन की गाड़ी बुलायी गयी. अभ्यर्थियों और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की होने लगी. जेपी गोलंबर पर प्रदर्शन के बीच मुख्य सचिव ने पांच अभ्यर्थियों को मिलने के लिए बुलाया. इससे पहले कुछ अधिकारी उनसे बात करने पहुंचे थे. अभ्यर्थियों के हाथ में ‘बिहार मांगे एसटीइटी’ और ‘एसटीइटी नहीं तो वोट नहीं’ के पोस्टर थे. मुख्य सचिव से मुलाकात के बाद अभ्यर्थियों ने की मांग कि टीआरइ-4 से पहले एसटीइटी हो. इसको लेकर सीएम नीतीश ट्वीट कर जानकारी दें.

अभ्यर्थी बाेले, दो साल से नहीं हुआ है एसटीइटी

अभ्यर्थियों ने कहा कि पिछले दो साल से एसटीइटी नहीं हुआ है. वहीं, सरकार ने वादा किया था कि साल में दो बार एसटीइटी होगा. एसटीइटी नहीं होने से टीआरइ में शामिल होने से दो लाख अभ्यर्थी वंचित रह जायेंगे. आचार संहिता लगने के बाद कुछ नहीं हो पायेगा. सीएम से हमारा निवेदन है कि हमारी मांग को पूरा करें. कई अभ्यर्थियों ने कहा कि उन्होंने सीटीइटी और बीएड जैसे कोर्स पूरे कर लिये हैं, लेकिन एसटीइटी के बिना वे आवेदन नहीं कर सकते. एक अभ्यर्थी राहुल ने कहा कि बिहार में एसटीइटी दो साल से नहीं हुआ है. 15 सालों से लाइब्रेरियन की परीक्षा नहीं हुई है.

जमीन पर गिरे अभ्यर्थी को जूते से मारते दारोगा का वीडियो वायरल

लाठीचार्ज के दौरान एक दारोगा जमीन पर गिरे एक अभ्यर्थी को लात से पिटाई कर रहा है. वह बार-बार उठने की कोशिश करता है, जिसके बाद फिर से उसे दारोगा जूतों से उसके शरीर पर मार कर जमीन पर गिरा दे रहा है. दारोगा का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

अभ्यर्थियों की मांगें

  • टीआरइ-4 से पहले एसटीइटी 2024 का आयोजन किया जाये
  • योग्य अभ्यर्थियों को बराबरी का अवसर मिले
  • शिक्षा विभाग भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाये रखे
  • विशेष परीक्षा में भी डोमिसाइल नीति हो लागू

इसे भी पढ़ें: बिहार के 20 जिलों में अगले 48 घंटे होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel