पटना. राज्य में बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा विभिन्न पर्यटकीय सुविधाओं का विकास किया जा रहा है.जिसमें केंद्र और राज्य सरकार की कई योजनाएं शामिल है.केंद्र की प्रसाद, स्वदेश दर्शन और विशेष सहायता योजना के अन्तर्गत ली गयी योजनाओं के साथ-साथ राज्य सरकार द्वारों कई महत्वपूर्ण योजना यथा सीतामढ़ी में पुनौराधाम मंदिर का विकास,सीतामढ़ी और बक्सर में बजट होटल, गोपालगंज स्थित थावे मंदिर और गया के विष्णुपद मंदिर के परिसर का विकास आदि का विकास पर्यटन निगम द्वारा किया जा रहा है. इन योजनाओं के क्रियान्वयन को गति देने के लिए बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम में पूर्व से स्वीकृत अभियंत्रण शाखा के विभिन्न पदों के अतिरिक्त 50 पदों की स्वीकृत दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है