15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वाभिमान के हुंकार हैं कुंवर सिंह : रूडी

सांसद राजीव प्रताप रूडी ने पटना के बापू सभागार में आयोजित वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव कार्यक्रम में ऐतिहासिक प्रदर्शन के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया.

सांसद ने किया ‘जय सांगा’ नवचेतना का उद्घोष संवाददाता, पटना सांसद राजीव प्रताप रूडी ने पटना के बापू सभागार में आयोजित वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव कार्यक्रम में ऐतिहासिक प्रदर्शन के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया. उन्होंने भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण और आकाशगंगा टीमों द्वारा किये गये अद्भुत आकाशीय प्रदर्शन की सराहना की. उन्होंने कहा कि यह भीड़ नहीं चेतना है, यह सभा नहीं उद्घोष है और इस प्रदर्शन को वीर बाबू कुंवर सिंह की छवि को आकाश में लहराते हुए इतिहास की पुनः सजीवता के रूप में देखा. सांसद रूडी ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की और कहा कि भारत की धरती पर कायरता का कोई स्थान नहीं. रूडी ने मंच से क्षत्रिय समाज के एकजुट होने की आवश्यकता पर जोर दिया और कहा कि अब “जय श्रीराम ” और ‘जय भवानी’ के साथ नया उद्घोष ‘जय सांगा’ होगा. उन्होंने इसे न केवल एक नारा, बल्कि नवचेतना का सिंहनाद बताया, जिसे समाज की गरिमा और सम्मान की पुनर्स्थापना के लिए एकजुटता का प्रतीक माना जायेगा. समारोह में मंत्री सुमित सिंह, मंत्री नीरज कुमार सिंह, विधायक श्रेयसी सिंह, भाजपा नेता संजय सिंह टाइगर उपस्थित थे. समिति के संरक्षक पद्मश्री डॉ आरएन सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel