पटना. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में छपरा सीट का सस्पेंस खत्म हो गया है. राजद ने भोजपुरी सुपर स्टार खेसारी लाल यादव की पत्नी चंदा देवी को उम्मीदवार घोषित किया है. इस बार वह पार्टी की ओर से छपरा से चुनाव लड़ेंगी. इसकी आधिकारिक जानकारी जारी होना बाकी है. इसके पूर्व खेसारी लाल यादव ने कहा था कि राजद से मैं अपनी पत्नी को चुनाव लड़ाना चाहता हूं.मैं चार दिन से उन्हें चुनाव प्रत्याशी बनाने के लिए मना रहा हूं, लेकिन वह नहीं मान रही हैं. हमसे तेजस्वी यादव कई बार कह चुके हैं. हम अभी भी पत्नी को मनाने के प्रयास में हैं. उन्होंने कहा कि मेरी पत्नी पारिवारिक है. हाउस वाइफ हैं. उनका पूरा ध्यान बच्चों के पालन पोषण पर है. हालांकि, मैं भी चाहता हूं कि वह ऐसा करे,मेरे पर चुनाव लड़ाने का दबाव है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

