Khan Sir: पटना के चर्चित शिक्षक खान सर ने एक बार फिर अपने खास अंदाज से लोगों का दिल जीत लिया. शुक्रवार (20 जून, 2025) को उन्होंने अपने छात्राओं के लिए एक विशेष रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया, जिसमें 20 हजार से अधिक लड़कियां शामिल हुईं. यह आयोजन पटना के अंजुमन इस्लामिया हॉल में किया गया, जहां खान सर खुद वॉकी-टॉकी लेकर हर व्यवस्था का जायजा लेते नजर आए.

इस रिसेप्शन को लेकर खान सर ने कहा, “पहले जो रिसेप्शन हुआ था उसमें बड़े लोग आए थे, लेकिन आज का रिसेप्शन उनके लिए है जिन्होंने मुझे बनाया है.” खान सर खुद हाथ में प्लेट लिए एक-एक छात्रा से हालचाल पूछते और उन्हें खाना परोसते देखे गए. उन्होंने कहा कि छात्राओं को यह न लगे कि वे किसी संस्था में आई हैं, बल्कि ऐसा महसूस हो कि वे अपने परिवार के किसी सदस्य के रिसेप्शन में हैं.

खाने में 151 व्यंजनों की शानदार व्यवस्था की गई थी, जिसमें पुलाव-दाल, मशरूम की सब्जी, मिक्स वेज, आलू-परवल और पकौड़े जैसे व्यंजन शामिल थे. खान सर ने बताया कि लड़कियों को आज गेस्ट की तरह ट्रीट किया गया है और यह सिर्फ एक शुरुआत है. लड़कों के लिए अगली पार्टी की तैयारी भी जोरों पर है, जिसमें 50 हजार से ज्यादा छात्रों के शामिल होने की संभावना है.

जब मीडिया ने उनकी पत्नी की अनुपस्थिति पर सवाल किया तो खान सर ने मुस्कुराते हुए कहा, “उनका ऑफिस है. हम कैसे कह सकते हैं कि ऑफिस छोड़िए. अगर मैं ऐसा कहूं तो वो भी कह सकती हैं कि क्लास छोड़ दीजिए.”

खान सर का यह आयोजन केवल एक रिसेप्शन नहीं था, यह छात्रों के प्रति उनके समर्पण और स्नेह का प्रतीक था. उनका यह प्रयास छात्रों के साथ एक भावनात्मक रिश्ते और सामाजिक सरोकार की मिसाल बन गया है.

Also Read: बिहार में अब तालाब-पोखर वाले कमाएं लाखों रुपए, बैंक्वेट हॉल से बोटिंग तक… सरकार करेगी पूरी व्यवस्था