29.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Khan Sir: मुजफ्फरपुर रेप कांड पर खान सर का बड़ा बयान, बोले- ‘यह एक बहुत ही क्रूर घटना थी’

Khan Sir: जाने-माने शिक्षक एवं यूट्यूबर खान सर ने मुजफ्फरपुर में नाबालिग लड़की से हुई रेप की घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि रेप, एसिड अटैक और महिलाओं पर बर्बर तरीके से हमला करने की घटनाओं एवं अपराध को राजद्रोह की श्रेणी में लाया जाना चाहिए.

Khan Sir: बिहार के फेमस टीचर खान सर इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में है. हाल ही में उन्होंने एक रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया था. जिसमें शिक्षा, कला और राजनीति के क्षेत्रों में सैकड़ों प्रसिद्ध लोग शामिल हुए थे. उनकी पत्नी भी इन दिनों सुर्खियों में है. इसी बीच खान सर ने मुजफ्फरपुर रेप कांड पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस तरह की घटनाएं नहीं होनी चाहिए. ऐसी घटनाओं से सर शर्म से झुक जाता है, राज्य की बदनामी होती है. खान सर ने कहा कि यह एक बहुत ही क्रूर घटना थी.

क्या बोले राज्यपाल

बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने भी मुजफ्फरपुर रेप कांड पर दुख प्रकट किया है. कोई इंसान इतना असंवेदनशील कैसे हो सकता है कि कोई नौ साल की बच्ची के साथ बलात्कार करे और वह बच्ची रेंगती हुई बाहर आए. अस्पताल में भर्ती कराने के लिए उसे एंबुलेंस के चक्कर लगाने पड़े. मानवता कहां बची है.

पीएमसीएच पर क्या बोले

बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर उन्होंने कहा कि जिस तरह की घटना हमारे संज्ञान में आई है. इसे लेकर अस्पतालों में एक प्रोटोकॉल होना चाहिए जिसके तहत ऐसे गंभीर मामलों पर तुरंत संज्ञान लिया जाना चाहिए. पीएमएसीएच तो बिहार का सबसे बड़ा अस्पताल है. वहां अगर बेड पाने के लिए बच्ची को एंबुलेंस से इधर-उधर चक्कर लगाने पड़े तो यह कहीं न कहीं इससे जिला और राज्य की बदनामी होती है. बच्ची को पीएमसीएच में समय पर इलाज नहीं मिला. जिससे उस बच्ची की मौत हो गई. खान सर ने वकीलों से भी अपील की है कि रेप-एसिड पीड़ितों के आरोपियों का केस न लड़ें.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

खान सर से मिलने पहुंचे थे राज्यपाल

बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान बकरीद के मौके पर मशहूर शिक्षक खान सर के कोचिंग संस्थान पहुंचे और उन्हें बधाई तथा शुभकामनाएं दी. बकरीद पर खान सर ने कहा कि आज बकरीद का दिन है, इसलिए मैं सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं.

आरिफ मोहम्मद खान हमें राज्यपाल के तौर पर मिले हैं, यह हम बिहारियों के लिए सौभाग्य की बात है. वह बुद्धिजीवी और विद्वान व्यक्ति हैं. उन्होंने एक बार हमसे मिलने की इच्छा व्यक्त की थी. वह आए थे और जब हम उन्हें ले जा रहे तो रास्ते में क्लासरूम पड़ा. जिसे देखकर उन्होंने क्लासरूम में जाने की इच्छा जाहिर की. जहां दिव्यांगों के लिए सीट रिजर्व को देखकर उन्होंने आश्वासन दिया है कि वह भी क्लास लेने के लिए एक दिन आएंगे. यह हमारे बच्चों का सौभाग्य होगा कि वह क्लास लेंगे.

अपनी शादी के बारे में शिक्षक खान सर ने कहा कि जैसे हर कोई मैनेज करता है, वैसे ही हम भी मैनेज कर रहे हैं. मैं अपना ऑफिस संभाल रहा हूं और वह अपना विभाग संभाल रही हैं.

इसे भी पढ़ें:  बिहार के इन 17 जिलों में 10 और 11 जून को मेघगर्जन और बारिश की चेतावनी, IMD ने दिया लेटेस्ट अपडेट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel