पटना. माकपा राज्य सचिव ललन चौधरी ने शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि जब पूरा देश पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण आंतकवादी हमले के खिलाफ एकजुट है, तब उत्तराखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, आदि विभिन्न राज्यों में जम्मू- कश्मीर से संबंधित छात्रों व्यापरियों को धमकी और उत्पीड़न की खबरें आ रही हैं. देहरादून में एक सांप्रदायिक संगठन द्वारा जारी धमकियों और अल्टीमेटम के कारण कई कश्मीरी छात्र अपने घरों के रवाना हो गये हैं. सोशल मीडिया पर भी कश्मीरियों और अल्पसंख्यक समुदाय को निशाना बनाते हुए एक दुष्प्रचार चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

