संवाददाता, पटना बिहार में 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों ने सामाजिक समीकरणों को साधने की कवायद तेज कर दी है. इसी कड़ी में भाजपा ने कानू-हलवाई समाज को साधने के संकेत देते हुए विधानसभा चुनाव में उसके प्रतिनिधित्व में इजाफे की घोषणा की है. रविवार को पटना के मिलर स्कूल मैदान में आयोजित ‘अमर शहीद वंशी साह शहादत समारोह सह कानू हलवाई अधिकार महारैली’ को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि एनडीए आगामी चुनाव में इस समाज की महिलाओं को प्राथमिकता के आधार पर टिकट देगा. महनार में बाबा गणिनाथ मेला के लिए राज्य सरकार ने दिये 30 लाख रुपये: सम्राट उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने ने वंशी चाचा शहादत समारोह-सह- कानू हलवाई अधिकार महारैली में कहा कि कहा कि महनार (वैशाली) में बाबा गणिनाथ सेवाश्रम के तीन दिवसीय मेला आयोजन के लिए राज्य सरकार ने 30 लाख रुपये की स्वीकृति दी है. यह मेला हलवाई समाज की अस्मिता और परंपरा से जुड़ा है. राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने पहलवैया धाम मेले को लेकर बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि मेला आयोजन के लिए हर वर्ष 30 लाख रुपये की राशि जारी की जायेगी. इस मौके पर बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंद किशोर यादव, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, मंत्री प्रेम कुमार, मंगल पांडेय, रेणु देवी, धर्मशिला गुप्ता, प्रमोद कुमार आदि मौजूद थे. विधानसभा में कम-से-कम 10 सीटों पर प्रतिनिधित्व मिले: केदार प्रसाद : कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने कहा कि कानू-हलवाई समाज की आबादी राज्य में लगभग तीन फीसदी है. ऐसे में उसे विधानसभा में कम-से-कम 10 सीटों पर प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए़. उन्होंने यह भी मांग रखी कि इस समाज को अनुसूचित जाति या जनजाति की श्रेणी में शामिल किया जाए ताकि सामाजिक और राजनीतिक विकास सुनिश्चित हो सके. राजद और कांग्रेस कानू समाज का हलवा और सोनपापड़ी लूट लेंगे : नित्यानंद: कानू हलवाई अधिकार महारैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि कानू हलवाई समाज को सम्मान देने का काम सिर्फ भाजपा ने किया है. उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों से इस समाज को कोई उम्मीद नहीं करनी चाहिए़ राजद और कांग्रेस जैसे दल अगर टिकट भी दे दें, तो हलवा और सोनपापड़ी लूट लेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है