17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना हाईकोर्ट को मिलेगा नया मुख्य न्यायधीश, जस्टिस बिपिन पंचोली के नाम पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर

Patna High Court: सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने पटना हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश के रूप में गुजरात हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश जस्टिस बिपिन मनुभाई पंचोली की नियुक्ति की सिफारिश की है. साथ ही देश के चार अन्य हाईकोर्ट में भी बदलाव प्रस्तावित किए गए हैं.

Patna High Court: बिहार की न्यायपालिका में सोमवार को एक नया अध्याय जुड़ गया, जब गुजरात हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश जस्टिस बिपिन मनुभाई पंचोली को सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति की सिफारिश की है. राजभवन में राज्यपाल की मौजूदगी में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया, जहां न्यायिक और प्रशासनिक महकमे के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.

देशभर में न्यायिक फेरबदल, झारखंड समेत चार अन्य हाईकोर्ट को भी मिले नए मुख्य न्यायाधीश

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की हालिया सिफारिशों के बाद केवल पटना ही नहीं, बल्कि झारखंड, कर्नाटक, राजस्थान और गुवाहाटी हाईकोर्ट में भी मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति की गई है. झारखंड हाईकोर्ट की जिम्मेदारी अब जस्टिस त्रिलोचन सिंह चौहान को सौंपी गई है, जो वर्तमान में हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में न्यायाधीश हैं.

बिहार से गुवाहाटी की ओर रुख करेंगे जस्टिस आशुतोष कुमार

इस बीच पटना हाईकोर्ट में वर्तमान में कार्यरत न्यायाधीश जस्टिस आशुतोष कुमार को गुवाहाटी हाईकोर्ट का अगला मुख्य न्यायाधीश बनाने की सिफारिश की गई है. यह नियुक्ति भी सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम द्वारा की गई है और शीघ्र ही आधिकारिक आदेश जारी होने की संभावना है.

कर्नाटक और राजस्थान हाईकोर्ट में भी बड़ा बदलाव

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस विभु बाखरू को कर्नाटक हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफारिश की है. वहीं मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस संजीव सचदेवा को राजस्थान हाईकोर्ट की कमान सौंपी जाएगी.

Also Read: तीन बच्चों की मां को आया 22 साल के युवक पर दिल, पति को छोड़ प्रेमी के साथ हुई फरार

सर्वोच्च न्यायालय में भी होंगे नए चेहरे

कर्नाटक हाईकोर्ट के वर्तमान मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति एनवी अंजारिया और गुवाहाटी हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति विजय बिश्नोई को सुप्रीम कोर्ट में पदोन्नति देने की सिफारिश भी की गई है, जिससे शीर्ष अदालत में न्यायिक विविधता और अनुभव में और मजबूती आएगी.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले दो वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के मुद्दों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल टीम से जुड़ा हूं. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में ग्राउंड रिपोर्टिंग और विस्तृत राजनीतिक कवरेज किया है. अब बिजनेस बीट पर काम करते हुए निवेश, सरकारी योजनाओं और आर्थिक मामलों से जुड़ी खबरों को सरल और स्पष्ट रूप में पाठकों तक पहुंचा रहा हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और पारदर्शी प्रस्तुति को हमेशा प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel