21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

KVS NVS Exam City Slip 2025 Out: एग्जाम सिटी स्लिप या एडमिट कार्ड जारी? पहले जानें अंतर, ऐसे करें डाउनलोड

KVS NVS Exam City Slip 2025 Out: KVS और NVS परीक्षा के लिए सिटी स्लिप जारी कर दी गई है. सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं. यहां देखें प्रक्रिया.

KVS NVS Exam City Slip 2025 Out: केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) और नवोदय विद्यालय समिति (NVS) की भर्ती परीक्षाओं की तैयारी कर रहे कैंडिडेट्स के लिए जरूरी खबर है. परीक्षा बोर्ड ने सिटी स्लिप जारी कर दी है. कई लोगों को ये कंफ्यूजन है कि ये एडमिट कार्ड है या सिटी स्लिप. आइए, जानते हैं दोनोंं के बीच का अंतर और सिटी स्लिप डाउनलोड करने की प्रक्रिया. साथ ही जानेंगे कि एडमिट कार्ड पर क्या अपडेट है.

Difference Between City Slip and Exam City: सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड में क्या है अंतर?

बहुत से कैंडिडेट्स को कई बार सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड में अंतर नहीं समझ पाते हैं या कंफ्यूज हो जाते हैं. यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सिटी स्लिप पर परीक्षा शहर की जानकारी दी होती है, जोकि अमूमन परीक्षा से 10-15 दिन पहले जारी किया जाता है. वहीं एडमिट कार्ड (Admit Card) एंट्री टिकट है, जिसके बिना आपको परीक्षा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. ये परीक्षा के 3-4 दिन पहले जारी किया जाता है.

KVS NVS Exam Admit Card Update: कब जारी होगा एडमिट कार्ड?

एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किया जाएगा. हालांकि, इसे लेकर अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है. सभी कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे cbse.gov.in, kvsangathan.nic.in, और navodaya.gov.in जैसी ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए जानकारी हासिल करें.

KVS NVS Exam City Slip 2025 Download: ऐसे डाउनलोड करें सिटी स्लिप

  • सबसे पहले CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या KVS/NVS के भर्ती सेक्शन पर जाएं.
  • होमपेज पर दिए गए “View/Download Exam City Intimation Slip for KVS/NVS Recruitment 2025” लिंक पर क्लिक करें.
  • अब अपनी Application Number और Password दर्ज करें.
  • इसके बाद Submit बटन पर क्लिक करें.
  • स्क्रीन पर आपकी परीक्षा सिटी की जानकारी दिखाई दे जाएगी.
  • स्लिप को डाउनलोड कर लें और प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रखें.

यह भी पढ़ें- UPSSSC Lekhpal Recruitment 2025: यूपी में लेखपाल की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, 12वीं पास करें आवेदन

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel