बाकरगंज स्थित नटराज गली का है निवासी संवाददाता, पटना पिता की मौत के बाद बेटे ने सदमे में आकर एनआइटी घाट से गंगा नदी में छलांग लगा दी. पांच घंटे तक सर्च अभियान के बाद भी युवक का पता नहीं चल सका. पीरबहोर थाने के बाकरगंज नटराज गली मोहल्ले निवासी अजीत कुमार यादव की तबीयत अचानक बुधवार की रात बिगड़ गयी. आनन-फानन में उन्हें परिवार वाले पीएमसीएच ले गये, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. इसकी सूचना मिलते ही उनके तीन बेटों में सबसे छोटा बेटा सोनू सदमे में चला गया. वह पिता के शव को पीएमसीएच से एंबुलेंस पर घर लेकर पहुंचा. इसके बाद बाइक निकाली और सीधे एनआइटी घाट के पास जेपी गंगा पथ पर पहुंचा, जहां रेलिंग पर चढ़ कर गंगा नदी में छलांग लगा दी. इसकी सूचना परिजनों ने ही पुलिस को दी. परिजन जब वहां पहुंचे, तो उसकी बाइक खड़ी थी. पांच घंटे तक गंगा नदी में एनआइटी घाट के आसपास सर्च ऑपरेशन चलया गया, लेकिन उसका पता नहीं चल सका.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

