पटना. बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा है कि जेपी गंगा पथ का विस्तार दीघा से शेरपुर तक किया जायेगा. विधानसभा में सोमवार को पथ निर्माण विभाग से संबंधित 2023-24 के आय व्यय पर सरकार का पक्ष रखते हुए कहा कि यह सड़क आम जनों की उपयोगिता के लिए बेहतर है. इस पथ की लंबाई लगभग 11.50 किमी होगी. इस पर 31 सौ करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. उन्होंने सदन को बताया कि इस सड़क के निर्माण से गंगा नदी पर प्रस्तावित शेरपुर- दिघवारा छह लेन पुल की उपयोगिता बढ़ जायेगी.
छठ घाटों का सुव्यवस्थित तरीके से विकास किया जायेगा
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जेपी गंगा पथ के दीघा से एएन सिन्हा संस्थान तक के पथ में रिवर फ्रंट डेवलपमेंट एवं सौंदर्यीकरण की परियोजना जमीन पर उतारी जायेगी. इस परियोजना के तहत छठ घाटों का सुव्यवस्थित तरीके से विकास किया जायेगा. वे-साइड सुविधाएं और पार्किंग की व्यवस्था की जायेगी. इस परियोजना पर लगभग पांच सौ करोड़ की लागत संभावित है.
राजगीर जाने के लिए नूरसराय से सिलाव तक बनेगी ग्रीनफील्ड सड़क
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य एवं राज्य के बाहर के पर्यटकों को न्यूनतम समय में अंतरराष्ट्रीय महत्व के पर्यटन स्थल राजगीर पहुंचने के उद्देश्य से निर्माणाधीन करौटा-तेलमर पथ के नूरसराय से सिलाव तक 25.60 किमी नया चार लेन ग्रीनफील्ड सड़क परियोजना का निर्माण किया जायेगा. इस पर 862 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे.
राघोपुर क्षेत्र में 16 सौ करोड़ की लागत से सड़कों का निर्माण होगा
इसी प्रकार राघोपुर दियारा क्षेत्र को बाढ़ की विभीषिका से सुरक्षा प्रदान करने एवं राघोपुर क्षेत्र में 16 सौ करोड़ की लागत से सड़कों का निर्माण होगा. सहरसा जिला के कोसी नदी पर डेंगराही घाट उच्च स्तरीय पुल का निर्माण होगा. इस पर लगभग 415 करोड़ की खर्च आयेगी. सरकार के उत्तर के दौरान भाजपा के सदस्यों ने सदन से वाक आउट किया.