29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में कई राष्ट्रीय राजमार्गों की हालत जर्जर, अपने खर्चे पर मरम्मत करवा रही राज्य सरकार

तेजस्वी यादव ने कहा कि राज्य में स्टेट हाइवे की सड़कें अच्छी हैं, लेकिन कई ऐसे नेशनल हाइवे हैं, जिसकी स्थिति बेहद खराब है. एनएच 80 पर मोकामा प्रखंड के ग्राम महेंद्रपुर में सड़क पर पानी जमा रहता है. उसका भी प्राक्कलन केंद्र को भेजा गया है.

बिहार विधान परिषद में सोमवार को जदयू के नीरज कुमार के तारांकित प्रश्न का जवाब देते हुए उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि राज्य में स्टेट हाइवे की सड़कें अच्छी हैं, लेकिन कई ऐसे नेशनल हाइवे हैं, जिसकी स्थिति बेहद खराब है. एनएच 80 पर मोकामा प्रखंड के ग्राम महेंद्रपुर में सड़क पर पानी जमा रहता है. उसका भी प्राक्कलन केंद्र को भेजा गया है.

तेजस्वी ने कहा कि राज्य सरकार ने कई बार केंद्र की सड़क को अपने खर्चे पर बनवाया है, जिसमें अब तक हजार करोड़ लगाया जा चुका है. भागलपुर की स्थिति और खराब है. हमारी केंद्र सरकार से बातचीत भी हुई थी. नेता विपक्ष के सवाल का जवाब देते हुए उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि यह तो सड़क को दुरुस्त करने के नाम पर साफ हाथ खड़ा कर रहे हैं कि केंद्र नहीं करेगा.

राम वचन राय के तारांकित सवाल का जवाब देते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सारण डीएम को पत्र भेजा गया है. भूमि विवाद का निष्पादन होते ही, इस संपर्क पथ का भी काम पूरा हो जायेगा. घनश्याम ठाकुर के सवाल का जवाब देते हुए मंत्री ने कहा कि जिस कंपनी ने एकरारनामा के अनुरूप काम नहीं किया, तो उसे ब्लैक सूची में डाल दिया गया है.

संजय पासवान के तारांकित सवाल का जवाब देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि सभी रैयत को नोटिस दिया गया है. सड़क चौड़ीकरण के लिए भू-अर्जन किया जा रहा है, जिनका भुगतान बचा है, उन्हें जल्द मिलेगा.

मो फारूक के तारांकित प्रश्नों का जवाब देते हुए मंत्री ने कहा कि पूर्वी चंपारण के ढाका पकड़ी दयाल मुख्य मार्ग की सड़क की स्थिति को देखा गया है. 17 किलोमीटर की सड़क में आठ किलोमीटर क्षतिग्रस्त है. इसकी भी डीपीआर तैयार है. प्रश्नकर्ता ने पूरक पूछते हुए कहा कि अगर मेरी आंख और दिमाग ठीक है, तो जो रिपोर्ट अधिकारियों ने मंत्री को दी है वह बिल्कुल गलत है. रिपोर्ट सही नहीं है. इसे दिखवा लिया जाये. उन्होंने जवाब में कहा इसे दोबारा से रिपोर्ट मंगवा लेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें