Patna Metro: बिहार के नगर विकास एवं आवास मंत्री जिवेश कुमार ने ऐलान किया कि इस महीने के अंत तक पटना मेट्रो रेल का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा. मेट्रो का पहला चरण पांच प्रमुख स्टेशनों ISBT, जीरो माइल, भूतनाथ, खेमनीचक और मलाही पकड़ी को जोड़ता है. इस कॉरिडोर की कुल लंबाई 6.20 किलोमीटर है.
मेट्रो रेल का विस्तार
मंत्री जिवेश कुमार ने बताया कि मेट्रो परियोजना का दूसरा चरण बिहटा, AIIMS और अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों तक जाएगा. उन्होंने दावा किया कि अगले एक साल में बिहार पूरी तरह कचरा मुक्त राज्य बन जाएगा. वर्ष 2024 में केंद्रीय स्तर पर किए गए स्वच्छता सर्वेक्षण में पटना और गया को थ्री स्टार रेटिंग, जबकि भागलपुर और सुपौल को वन स्टार रेटिंग मिली. गंगा टाउन श्रेणी में पटना चौथे स्थान पर रहा.
स्वच्छता ही सेवा अभियान
जिवेश कुमार ने कहा कि बिहार के शहर पहले गंदगी के लिए जाने जाते थे, लेकिन अब देशभर में अपनी स्वच्छता के लिए पहचाने जा रहे हैं. 17 सितंबर से 29 अक्टूबर तक बिहार में ‘स्वच्छोत्सव’ मनाया जा रहा है. इसके तहत सभी शहरों में सफाई और जागरूकता गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं.
शुद्ध जल और सुरक्षा
जिवेश कुमार ने बताया कि शहरीकरण और बढ़ती आबादी के कारण शहरों में पहले पेयजल की कमी थी. 2011 में केवल 3.26 लाख घरों को जलापूर्ति मिलती थी, लेकिन अब नल-जल योजना, मुख्यमंत्री शहरी पेयजल निश्चय योजना और अमृत योजना के तहत 29.68 लाख घरों तक शुद्ध पानी पहुंच रहा है.
सुरक्षा और विकास योजनाएं
मंत्री ने कहा कि नगर निकायों में नागरिक सुरक्षा के लिए CCTV कैमरे लगाए जा रहे हैं और बहुउद्देशीय आयोजनों के लिए सम्राट अशोक भवन का निर्माण हो रहा है. उन्होंने आधुनिक शवदाह गृह, नदी तट के विकास और जल-जीवन-हरियाली अभियान जैसी योजनाओं का भी जिक्र किया.
Also Read: कैमूर को CM नीतीश ने दी 980 करोड़ की सौगात, जिले में विकास की बहार

