16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जेइइ मेन: आज से आवेदन फॉर्म में कर सकते हैं बदलाव

आवेदन में एक से दो दिसंबर रात 11:50 बजे तक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर सुधार कर सकते हैं

संवाददाता, पटनानेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) जेइइ मेंस 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो गयी है. अब स्टूडेंट्स आवेदन में त्रुटि सुधार कर सकते हैं. करेक्शन विंडो एक दिसंबर को ओपन कर दिया जायेगा. आवेदन में एक से दो दिसंबर रात 11:50 बजे तक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर सुधार कर सकते हैं. जेइइ मेन सत्र 1 की परीक्षा 21 से 30 जनवरी 2026 के बीच होगी. हालांकि, आवेदन में अंक और पात्रता राज्य कोड से संबंधित विवरणों में कोई बदलाव नहीं किया जा सकेगा. एनटीए उम्मीदवारों को जेइइ मेन परीक्षा शहर बदलने की अनुमति दे दिया है. लेकिन परीक्षा केंद्र आपके स्थायी या वर्तमान पते और सीट की उपलब्धता के आधार पर तय किया जायेगा. जेइइ मेन में इस बार रिकॉर्ड 14.50 लाख स्टूडेंट्स से आवेदन किया है. बिहार से करीब 60 हजार के लगभग स्टूडेंट्स ने आवेदन किया है.

परीक्षा शहर में कर सकते हैं बदलाव:

फॉर्म करेक्शन के दौरान उम्मीदवार कुछ महत्वपूर्ण जानकारियों में संशोधन कर सकेंगे. इनमें अभ्यर्थी का नाम, माता या पिता का नाम, जन्म तिथि, लिंग, श्रेणी, उप-श्रेणी और दिव्यांगता की स्थिति शामिल हैं. इसके अलावा कक्षा 10वीं और 12वीं की शैक्षणिक जानकारी, पात्रता का राज्य कोड, परीक्षा का माध्यम, पेपर का विकल्प और परीक्षा शहर का चयन भी बदला जा सकेगा. छात्र अपने स्थायी या वर्तमान पते के आधार पर परीक्षा शहर और माध्यम अपडेट कर सकते हैं. अगर हस्ताक्षर गलत अपलोड हो गया है तो उसे भी दोबारा सही तरीके से बदला जा सकता है. हालांकि कुछ जानकारियों में बदलाव की अनुमति नहीं होगी. उम्मीदवार अपना मोबाइल नंबर, इमेल आइडी, वर्तमान और स्थायी पता, आपातकालीन संपर्क विवरण और पहले से अपलोड की गयी फोटो में कोई बदलाव नहीं कर पायेंगे. इसलिए छात्रों को पहले से दिये गये इन विवरणों की सही तरह से जांच कर लेनी चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel