संवाददाता, पटना राज्य में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मंगलवार को जदयू मुख्यालय के वार रूम में फोन बजते रहे. करीब 80 कॉल आये, जिनमें अधिकतर शिकायतें विपक्षी दलों के भ्रामक प्रचार के संबंध में थीं. इनमें से अधिकतर कॉल में स्थानीय कार्यकर्ताओं की शिकायतें थीं कि विपक्षी दल सोशल मीडिया के माध्यम से जदयू और एनडीए को बदनाम करने के लिए गलत वीडियो और पठन सामग्री डाल रहे हैं. इस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए वार रूम की तरफ से पार्टी हाइकमान को सूचना दी गयी. साथ ही उनके निर्देश पर सोशल मीडिया पर ऐसे गलत पोस्ट की पहचान की गयी. साथ ही ऐसे पोस्ट का खंडन किया गया. जदयू के वार रूम की कमान करीब 350 सोशल मीडिया एक्सपर्ट संभाल रहे थे. वे सभी पार्टी के बूथ एजेंट और कार्यकर्ताओं से लगातार संवाद में बने हुये थे. वार रूम में करीब 50 एक्सपर्ट अपने मोबाइल के साथ उपलब्ध थे. वार रूम में करीब आधा दर्जन टीवी, करीब 50 कंप्यूटर की भी व्यवस्था की गयी थी. उसके माध्यम से परिस्थिति पर नजर रखी जा रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

