21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

JDU ने बताया TEJASHWI का फूल फॉर्म, Troublemaker से Incompetent तक, नीरज कुमार का जोरदार प्रहार 

JDU नेता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए उनके नाम का नया मतलब बताया Total Egotistic. उन्होंने कहा कि बिहार को काम चाहिए, ड्रामा नहीं. नीरज कुमार ने दावा किया कि महिलाएं सबसे ज्यादा वोट नीतीश कुमार को देती हैं और उनकी योजनाओं ने सशक्तिकरण का नया मॉडल खड़ा किया है. विपक्ष की आलोचना को उन्होंने खोखला बताया.

JDU नेता नीरज कुमार ने शनिवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक फोटो में तेजस्वी के नाम को लेकर ‘T.E.J.A.S.H.W.I.’ का फूल फॉर्म बताया. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि इसका मतलब है  Troublemaker, Escapist, Jealous, Arrogant, Selfish, Hypocrite, Wasteful, Incompetent, यानी सिर्फ ‘Total Egotistic’. नीरज कुमार ने कहा कि बिहार को काम चाहिए, न कि ड्रामा और तेजस्वी सिर्फ राजनीतिक नौटंकी तक सीमित हैं.

JDU नेता ने क्या कहा ? 

नीरज कुमार ने दावा किया कि बिहार की जनता, खासकर महिलाएं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर पूरा भरोसा करती हैं. उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव परिणामों का हवाला देते हुए कहा कि सबसे अधिक मत महिलाओं ने नीतीश कुमार को दिए. ये आंकड़े ही इस बात के गवाह हैं कि बिहार में महिला सशक्तिकरण का सबसे मजबूत मॉडल नीतीश कुमार ने खड़ा किया है. 

नीतीश कुमार के योजनाओं का की तारीफ 

जेडीयू प्रवक्ता ने आगे कहा कि नीतीश कुमार केवल निर्णय लेने तक सीमित नहीं रहते, बल्कि उसे धरातल पर उतारते भी हैं. चाहे लड़कियों के लिए ‘साइकिल योजना’ हो, छात्रवृत्ति हो या स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं की आर्थिक मजबूती, नीतीश कुमार के नेतृत्व में महिलाओं के जीवन में ठोस बदलाव आया है.

Also read: लालू यादव के सोशल मीडिया पोस्ट पर विजय सिन्हा का जोरदार पलटवार, RJD सुप्रीमो को बताया ‘धृतराष्ट्र’

विपक्ष का किया कटाक्ष 

उन्होंने विरोधियों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे चाहे कितनी भी आलोचना करें, सच यह है कि हर घर में लोग मानते हैं कि अगर कोई काम हुआ है तो वह नीतीश कुमार के कार्यकाल में ही हुआ है. आज बिहार में बिजली, सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं में जो सुधार दिख रहा है, वह नीतीश कुमार के विकास मॉडल की ही देन है. 

Nishant Kumar
Nishant Kumar
निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel