पटना . जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेजी से करने का निर्देश पार्टी नेताओं को दिया है. शुक्रवार से नामांकन शुरू होने वाला है. साथ ही इस दिन तक एनडीए की तरफ से सीट शेयरिंग सहित उम्मीदवारों के नामों की घोषणा होने की संभावना है. माना जा रहा है कि इसी दिन से विधिवत चुनाव प्रचार की शुरुआत भी हो जायेगी. ऐसे में जदयू भी समय रहते ही चुनाव से संबंधित सभी तैयारियां करने में जुट गया है. इसके तहत चुनाव प्रचार की तरफ से तीन हेलीकॉप्टर की बुकिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. सूत्रों की मानें तो एक अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास में बुधवार शाम की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पार्टी नेताओं से कहा कि स्टार प्रचारकों की सूची जल्द से जल्द तैयार कर लें, जिससे कि प्रचार अभियान की शुरुआत तय समय पर की जा सके. उन्होंने पार्टी चुनाव अभियान समिति के जल्द गठन का भी निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

