16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Janki Mandir: पुनौरा धाम के ऊपर नो फ्लाई जोन, आज सीएम नीतीश और गृहमंत्री शाह करेंगे मंदिर का शिलान्यास

Janki Mandir: आज सीएम नीतीश और गृहमंत्री शाह सीतामढ़ी स्थित माता जानकी के भव्य मंदिर का शिलान्यास करेंगे. राम मंदिर की तर्ज पर 67 एकड़ में करीब 882 करोड़ की लागत से इस मंदिर का निर्माण किया जाएगा. पढे़ं पूरी खबर…

Janki Mandir: अयोध्या के राम मंदिर की तर्ज पर बनने वाले सीतामढ़ी जिले के पुनौरा धाम में माता जानकी मंदिर का शिलान्यास शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे. इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे. धार्मिक मान्यता है कि पुनौरा धाम ही माता सीता का जन्मस्थल है. अमित शाह अयोध्या के राम मंदिर की तर्ज पर 67 एकड़ में करीब 882 करोड़ की लागत से बनने वाले इस भव्य मंदिर की नींव रखेंगे. 

पांच किलोमीटर का एरिया होगा नो फ्लाई जोन

मंदिर के शिलान्यास के मौके पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर सीतामढ़ी में प्रशासनिक सुरक्षा व्यवस्था चुस्त व दुरुस्त की गयी है. जिला पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के लिहाज से पुनौरा धाम को केंद्र मानते हुए पांच किलोमीटर के एरिया में स्थित क्षेत्र को अस्थायी रेड जोन / नो ड्रोन फ्लाई जोन घोषित किया है. यह आदेश सात अगस्त 2025 को सुबह 8:00 बजे से आठ अगस्त 2025 को रात 8:00 बजे तक, यानी कुल 36 घंटे तक प्रभावी रहेगा. 

सुरक्षा को देखते हुए लिया गया फैसला

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस दौरान किसी भी प्रकार की गैर- पारंपरिक उड़ान गतिविधियों की अनुमति नहीं होगी. यह निर्णय वीवीआइपी मूवमेंट को लेकर सुरक्षा मानकों के अनुरूप लिया गया है. यह जानकारी एसपी अमित रंजन ने गुरुवार को मीडिया को प्रेस नोट के माध्यम से दी है.

ALSO READ: जानकी मंदिर का शिलान्यास आज, दुल्हन सी सजी सीता जन्मस्थली सीतामढ़ी

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel