11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जानकी मंदिर का शिलान्यास आज, दुल्हन सी सजी सीता जन्मस्थली सीतामढ़ी

Janaki Temple: पुनौराधाम स्थित जानकी जन्मभूमि पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भव्य मंदिर का भूमि पूजन और शिलान्यास शुक्रवार दोपहर बाद 3 बजे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे. इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. काशी एवं मिथिला के आचार्यों की देखरेख में शिलान्यास होगा.

Janaki Temple: सीतामढ़ी. जनक नंदनी सीता की जन्मस्थली सीतामढ़ी दुल्हन की तरह सज गई है. सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में भव्य जानकी मंदिर का शुक्रवार (8 अगस्त) को शिलान्यास होने जा रहा है. इससे पहले पुनौरा धाम समेत पूरा क्षेत्र रौशनी से जगमग हो उठा. सीता मंदिर के शिलान्यास और भूमि पूजन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत देश भर से आनेवाले साधु-संत एवं अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति में दोपहर को मां जानकी मंदिर की आधारशिला रखी जाएगी.

नेपाल और यूपी से आये लोग

इस मंदिर को अयोध्या के राम मंदिर की तर्ज पर बनाया जा रहा है. इस समारोह को लेकर सीतामढ़ी और जनकपुर (नेपाल) समेत पूरे मिथिला में उत्साह एवं उल्लास का माहौल है. मठ-मंदिरों के अलावा आसपास के घरों में लोगों ने दीप जलाकर अपनी खुशियां प्रकट कीं. जानकी जन्मभूमि पर इस ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनने के लिए अयोध्याधाम व जनकपुर के अलावा देशभर से साधु-संत यहां पहुंच गए हैं.

साधु संतों को प्रवेश की अनुमति

अयोध्या, काशी, जनकपुर और दक्षिण भारत से आए संतों के साथ जय सियाराम के गगनभेदी उद्घोष से पूरा क्षेत्र भक्तिरस से सराबोर हो गया है. शिलान्यास स्थल पर केवल साधु-संतों को प्रवेश की अनुमति दी गई है. पश्चिम बंगाल के कोलकता से आए कारीगरों ने मौजूदा मंदिर को फूलों से सजाया है. रंग-बिरंगी रोशनी से पुनौरा धाम क्षेत्र रोशन हो रहा है. इस मौके पर साधु-संतों के अलावा अतिथियों के बैठने के लिए दो जर्मन हैं, अगर लगाए गए हैं.

Also Read: MLC हो या MLA, बिहार विधानमंडल के सभी सदस्य अब कहे जायेंगे ‘विधायक’

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel