14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीतामढ़ी में जानकी विहार बजट होटल का होगा निर्माण, टेंडर की प्रक्रिया शुुरू

राज्य सरकार पर्यटकीय सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए विशेष रणनीति बनाकर काम कर रही है.पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए उनके रहने के लिए अच्छे होटल बनाये जाने की तैयारी है.

करीब 30 करोड़ की इस योजना को पर्यटन विभाग ने दी प्रशासनिक स्वीकृति

होटल में 54 रुम, चार सुइट, स्वीमिंग पुल के अलावा 90 कार और पांच बसों की होगी पार्किंग व्यवस्था

संवाददाता,पटना

राज्य सरकार पर्यटकीय सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए विशेष रणनीति बनाकर काम कर रही है.पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए उनके रहने के लिए अच्छे होटल बनाये जाने की तैयारी है. इस कड़ी में माता जानकी की जन्मभूमि सीतामढ़ी में पर्यटकों व श्रद्धालुओं को उच्चस्तरीय सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए पर्यटन विभाग ने सीतामढ़ी में सभी सुविधाओं से युक्त बजट होटल जानकी विहार के निर्माण का निर्णय लिया है. होटल निर्माण की इस योजना के लिए पर्यटन विभाग ने करीब 29.87 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति दी है. इस योजना के तहत बजट होटल का निर्माण (जी 5) किया जायेगा.इस होटल में 54 रुम, चार सुइट, स्वीमिंग पुल के अलावा 90 कार और पांच बसों की पार्किंग की सुविधा होगी.

पर्यटकीय सुविधाओं का विकास लगातार किया जा रहा है कार्य

पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्र ने बताया कि राज्य के विभिन्न हिस्सों में पर्यटकों को गुणवत्तापूर्ण पर्यटकीय सुविधाओं की प्राप्ति हो, इसके लिए पर्यटन विभाग द्वारा लगातार आधारभूत सुविधाओं का विकास किया जा रहा है.इस क्रम में मां जानकी की जन्मभूमि में बजट होटल के निर्माण की योजना बनायी गयी है. योजना की कार्यकारी एजेंसी बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम को बनाया गया है. योजना के अनुसार होटल का निर्माण 24 माह में पूर्ण कर लिया जायेगा.पर्यटन मंत्री ने कहा कि माता जानकी की जन्मभूमि पुनौराधाम में पर्यटन विभाग द्वारा व्यापक रूप से विकास का कार्य किया जा रहा है. वहां 50 एकड़ भूमि के अधिग्रहण के लिए राशि भी स्वीकृत की गयी है.आधारभूत सुविधाओं के विकास होने से श्रद्धालुओं की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि होगी, जिन्हें बेहतर आवासन की सुविधा की आवश्यकता होगी.इसे ध्यान में रखते हुए बजट होटल का निर्माण कराने का निर्णय लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel