पटना .जन सुराज के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती के नेतृत्व में छह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने बीते 23 जुलाई को विधानसभा घेराव के बाद मुख्य सचिव से मिलकर रखी जनता से जुड़ी तीन मांगों पर पुनर्विचार की फिर से मांग की. मनोज भारती ने कहा कि मुख्य सचिव ने सात दिनों में कार्रवाई का आश्वासन दिया था, लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी है. प्रतिनिधिमंडल में मुख्यालय संयोजक एनपी मंडल, कोषाध्यक्ष अरविंद सिंह, पूर्व एमएलसी रामबली चंद्रवंशी, पूर्व आइपीएस जितेंद्र मिश्रा और मीडिया प्रभारी ओबैदुर रहमान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

