21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस व क्वांटम कंप्यूटिंग में जटिल चुनौतियों को हल करने की क्षमता : डॉ एमपी सिंह

द इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया) बिहार स्टेट सेंटर की ओर से अभियंता दिवस समारोह मनाया गया.

फोटो है -अभियंता दिवस समारोह में चार अभियंताओं को सम्मानित किया गया संवाददाता,पटना द इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया) बिहार स्टेट सेंटर की ओर से अभियंता दिवस समारोह मनाया गया.यह दिवस महान इंजीनियर, राजनेता व योजनाकार भारत रत्न सर एम विश्वेश्वरैया की 165वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित हुआ.इस अवसर पर मुख्य वक्ता एफआइइ, सीएसइ विभाग एनआइटी पटना के डॉ एमपी सिंह ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस व क्वांटम कंप्यूटिंग में सबसे जटिल चुनौतियों को हल करने की क्षमता है. मुख्य अतिथि विधान पार्षद विजय कुमार सिंह ने सारगर्भित संबोधन से अभियंताओं को प्रोत्साहित व प्रेरित किया. समारोह में चार अभियंताओं को सम्मानित किया गया. सीएम के सलाहकार इंफ्रा उदयकांत मिश्रा, प्रो संतोष कुमार, एफआइइ सेवानिवृत्त एनआइटी पटना,एफआइइडी कार्यकारी निदेशक एनटीपीसी विजय गोयल व एफआइइ पूर्व अध्यक्ष आइइआइ बिहार स्टेट सेंटर एनकेपी सिन्हा को स्क्रॉल ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया. समारोह में अब्दुल अनीश को एएमआइइ की सिविल इंजीनियरिंग परीक्षा में योग्यता क्रम में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए एसबीपी सिन्हा मेमोरियल पुरस्कार से सम्मानित किया गया.बिहार स्टेट सेंटर के अध्यक्ष जय प्रकाश नारायण ने आगंतुकों का स्वागत किया. एफआइइ मानद सचिव नील मणि रंगेश ने भारत रत्न सर एम विश्वेश्वरैया की जीवनी पढ़कर औपचारिक श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. कार्यक्रम का संचालन मनोज कुमार ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel