21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IRCTC Scam: लालू, राबड़ी और तेजस्वी पर आरोप तय होते ही BJP-JDU का बड़ा रिएक्शन, जानिये क्या कहा

IRCTC Scam: आईआरसीटीसी घोटाला मामले में लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव पर आरोप तय कर दिया गया है. जिस पर बीजेपी और जेडीयू की तरफ से बड़ी प्रतिक्रिया दी गई है. भाजपा प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा, यह न्याय की जीत है. बिहार की जनता ऐसे भ्रष्ट परिवार को कभी दोबारा गद्दी नहीं सौंपेगी.

IRCTC Scam: आईआरसीटीसी घोटाला मामले में आज दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने बड़ा फैसला लिया. लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव पर आरोप तय कर दिये गए. कोर्ट के इस फैसले पर अब भाजपा की तरफ से बड़ा रिएक्शन आया है. दरअसल, भाजपा प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा, लालू परिवार पर आरोप तय हो गया है. यह न्याय की जीत है.

‘बिहार की जनता झांसे में नहीं आयेगी’

नीरज कुमार ने यह भी कहा, यह फैसला मोदी सरकार का भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति का परिचायक है. बिहार की जनता ऐसे भ्रष्ट परिवार को कभी दोबारा गद्दी नहीं सौंपेगी. उन्होंने यह भी कहा, ये लोग चुनाव के पहले ही गठबंधन में लड़ाई लड़ रहे हैं. इनका हश्र बेहद बुरा होगा और बिहार की जनता ऐसे लोगों से किनारा करती है. तेजस्वी यादव बोलते हैं कि नौकरी देंगे. फिर से कोई स्कीम चलाने वाले हैं क्या जमीन लेने की. बिहार की जनता इनके झांसों में नहीं आने वाली है.

जेडीयू के प्रवक्ता क्या बोलें?

कोर्ट के फैसले पर जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा, लालू जी के परिवार पर 420 और 120B का आरोप कोई संयोग नहीं, स्वाभाविक परिणाम है. अब इनकी दुर्गति होने वाली है क्योंकि परिवार के लोगों से भी जमीन ली गई है.

बिहार चुनाव से पहले बढ़ी लालू परिवार की परेशानी

दरअसल, इस सुनवाई के पहले ही अंदाजा लगाया जा रहा था कि अगर आज लालू परिवार पर आरोप तय हो जायेंगे तो चुनाव से पहले उनके लिये बड़ी परेशानी खड़ी हो जायेगी. सत्ता पक्ष के लोग और खासकर बीजेपी इसे मुद्दा जरूर जनायेगी. ऐसे में राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव पर धोखाधड़ी और साजिश रचने के मामले में आईपीसी की धारा 420 और 120बी के तहत आरोप तय किए गए हैं. जाहिर सी बात है कि अब बिहार चुनाव से पहले लालू परिवार की मुश्किलें बढ़ गई हैं.

Also Read: IRCTC Scam: कोर्ट में सवाल पूछने पर क्या बोले लालू-राबड़ी, बिहार चुनाव से पहले आई बड़ी आफत

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel