20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुनपुन में अंतरराष्ट्रीय पितृपक्ष मेला का आगाज

पुनपुन में शनिवार से अंतरराष्ट्रीय पितृपक्ष मेला 2025 की शुरुआत हो गयी है.

संवाददाता, पटनापुनपुन में शनिवार से अंतरराष्ट्रीय पितृपक्ष मेला 2025 की शुरुआत हो गयी है. यह मेला 21 सितंबर तक चलेगा. इस दौरान देश-विदेश से आने वाले लाखों श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने विशेष व्यवस्था की है. मेले को सफल बनाने के लिए साफ-सफाई, पेयजल, यातायात प्रबंधन और सुरक्षा सहित सभी जरूरी इंतजाम सुनिश्चित किये हैं. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पुनपुन घाट रेलवे हॉल्ट पर ट्रेनों का अल्पकालीन ठहराव भी दिया गया है. वहीं, वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था एसएमडी कॉलेज, श्रीपालपुर में की गयी है. पर्यटन विभाग ने पर्यटकों की मदद के लिए सहायता केंद्र बनाये हैं. नगर पंचायत पुनपुन को पूरे मेला क्षेत्र की साफ-सफाई और फॉगिंग की जिम्मेदारी सौंपी गयी है, जो तीन पालियों में की जायेगी. इसके अलावा पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग वॉशरूम, अतिरिक्त यूरिनल और कूड़ेदान भी लगाये गये हैं. पेयजल के लिए पीएचइडी विभाग ने कई वाटर टैंक, वाटर एटीएम और जलदूत तैनात किये हैं, ताकि श्रद्धालुओं को शुद्ध पानी मिल सके.

सीसीटीवी कैमरे से की जायेगी निगरानी

पूजा घाटों पर अस्थायी चेंजिंग रूम और शौचालय बनाये गये हैं. चिकित्सा व्यवस्था के तहत 24 घंटे डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ की टीम तैनात रहेगी. विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए मेला क्षेत्र में 24 घंटे दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी तीन पालियों में ड्यूटी पर रहेंगे. पूरे परिसर की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगे हैं और ‘मे आई हेल्प यू’ काउंटर भी स्थापित किये गये हैं. आपदा प्रबंधन के लिए घाटों पर बैरिकेडिंग की गयी है और किसी भी आपात स्थिति से निबटने के लिए एनडीआरएफ/एसडीआरएफ की टीमें, गोताखोर और नाविक मौजूद रहेंगे. साथ ही, आग से बचाव के लिए फायर ब्रिगेड की टीमें और वाहन भी तैयार रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel