13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंटर व मैट्रिक वार्षिक परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू, पांच अक्तूबर तक मौका

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक व इंटर वार्षिक परीक्षा 2026 के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दी है.

– दो प्रकार के आवेदन पत्र पोर्टल पर किये गये हैं अपलोड, 2023 वाले भी भर सकते हैं परीक्षा फॉर्म

– इंटर व मैट्रिक का रजिस्ट्रेशन कार्ड भी जारी, इसी के आधार पर भरा जायेगा परीक्षा फॉर्म

संवाददाता, पटना

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक व इंटर वार्षिक परीक्षा 2026 के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दी है. 19 सितंबर से पांच अक्तूबर तक फॉर्म भरा जायेगा. इसके लिए शुल्क तीन अक्तूबर तक जमा किया जायेगा. इसके लिए सामान्य कोटि के छात्र-छात्राओं को 1010 रुपये व आरक्षित कोटि के 895 रुपये का शुल्क देना होगा. दो प्रकार के आवेदन पत्र पोर्टल http://secondary.biharboardonline.com/ पर अपलोड किये गये हैं. सत्र 2025-26 के लिए रजिस्टर्ड नियमित व स्वतंत्र कोटि के विद्यार्थियों के लिए दो खंडों ए और बी में है. खंड ए में एक से 15 तक विद्यार्थी का विवरण भरा हुआ रहेगा. विद्यार्थी द्वारा मात्र खंड बी में क्रमांक 16 से 35 तक के विवरणों को भरा जायेगा. वहीं, 2025-26 के पूर्व के सत्रों के रजिस्टर्ड व पात्र पूर्ववर्ती, कंपार्टमेंटल, समुन्नत व एकल विषय अंग्रेजी कोटि के विद्यार्थियों के लिए यह एकीकृत (बिना खंड ए व खंड बी के) है. विद्यालय के प्रधान समिति के वेबसाइट से मूल पंजीयन कार्ड एवं परीक्षा आवेदन पत्र का प्रपत्र डाउनलोड कर अपने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को उपलब्ध करायेंगे. सभी छात्र-छात्राएं रजिस्ट्रेशन कार्ड के अनुसार फॉर्म भरेंगे. समिति ने कहा है कि परीक्षा फॉर्म के कॉलम 16 में अभ्यर्थी का आधार नंबर अंकित किया जायेगा. यदि अभ्यर्थी को आधार कार्ड या आधार आवंटित नहीं हुआ है, तो इसकी घोषणा कॉलम 17 में अनिवार्य रूप से करना होगा.

मान्यता रद्द है, तो निकट के स्कूलों से डीइओ भरवायेंगे फॉर्म

सेंटअप परीक्षा और अनुपस्थित छात्र-छात्राओं की अलग-अलग सूची सभी विद्यालयों के प्रधान को सॉफ्ट व हार्ड कॉपी में समिति के कार्यालय में जमा करनी होगी. समिति ने कहा है कि अगर किसी कारणवश विद्यालय की मान्यता समाप्त हो गयी हो, तो जिला शिक्षा पदाधिकारी किसी निकट के मान्यता प्राप्त विद्यालय से विद्यार्थियों को संबद्ध कर ऑनलाइन परीक्षा आवेदन भरवाने एवं शुल्क जमा कराने की दिशा में कार्रवाई करेंगे. ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म या शुल्क में किसी प्रकार असुविधा होने पर हेल्पलाइन नंबर 0612-2232239 पर संपर्क कर सकते हैं.

आज से 25 तक भरें इंटर वार्षिक परीक्षा का फॉर्म

इंटर परीक्षा 2026 के लिए भी परीक्षा फॉर्म 19 सितंबर से पांच अक्तूबर तक seniorsecondary.biharboardonline.com पर ऑनलाइन भरा जायेगा. परीक्षा फॉर्म शुल्क तीन अक्तूबर तक जमा करना होगा. ऑनलाइन आवेदन शुल्क के तौर पर 1430 रुपये देने होंगे. इसके अतिरिक्त व्यावसायिक पाठ्यक्रम के परीक्षार्थी के लिए अनुमति परीक्षा शुल्क 340 रुपये देने होंगे. बिहार बोर्ड ने इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी को भी बैठक कर प्राचार्य को जानकारी देने को कहा है.

रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी :

समिति ने इंटर व मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2026 में शामिल होने वाले सभी स्टूडेंट्स को मूल रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी कर दिया है. स्टूडेंट्स कॉलेज व स्कूल से जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कार्ड प्राप्त कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन कार्ड के आधार पर ही परीक्षा फॉर्म भरा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel