17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेर्रा बराज निर्माण स्थल का किया निरीक्षण

जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल के निर्देश पर मुख्य अभियंता जितेंद्र कुमार ने मसौढ़ी प्रखंड के बेर्रा बराज निर्माण स्थल का बेर्रा से पिपला गांव तक कार्य पूर्ण कराने हेतु स्थल का निरीक्षण किया.

प्रतिनिधि,मसौढ़ी

जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल के निर्देश पर मुख्य अभियंता जितेंद्र कुमार ने मसौढ़ी प्रखंड के बेर्रा बराज निर्माण स्थल का बेर्रा से पिपला गांव तक कार्य पूर्ण कराने हेतु स्थल का निरीक्षण किया.

प्रखंड के बेर्रा में दरधा नदी पर लगभग 48 करोड़ की राशि से बेर्रा बराज का निर्माण दो साल में पूरा करना था. इस निर्माण कार्य की शुरुआत करीब सात साल पूर्व 6 अप्रैल, 2018 को शुरू हुई थी और उसे 5 अप्रैल 2020 तक पूर्ण करना था. लेकिन उसे पूरा नहीं किया जा सका एवं अधूरे कार्य पर ही उद्घाटन की तिथि तय कर दी गयी तो उसके विरुद्ध मोहम्मद नसीमउद्दीन मल्लिक ने इसकी लिखित शिकायत 17 अगस्त,2022 को तत्कालीन सचिव के पास की थी. शिकायत के आलोक में तत्कालीन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने तत्काल जांच का आदेश जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता, उड़नदस्ता अंचल 2, इ वरूण कुमार को दिया था. अपनी रिपोर्ट में उन्होंने पिपला गांव के पास एफ्लेकस बांध एवं बेर्रा गांव में पइन उड़ाही सहित कई कार्य को पूरा करने की सलाह दी. फिर भी वर्षों तक कार्य पूरा नहीं होने पर विभागीय लोक शिकायत में मोहम्मद नसीमउद्दीन मल्लिक ने 02 मार्च, 2023 को परिवाद पत्र दायर किया. मौके पर आवेदक सह बेर्रा बराज निर्माण संघर्ष समिति के संयोजक मोहम्मद नसीमउद्दीन, पैक्स अध्यक्ष विजय शर्मा, सुनील कुमार, मनोज कुमार, रविन्द्र कुमार, मुकेश कुमार समेत बड़ी संख्या में किसान और ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें