संवाददाता, पटना मुफ्त दवा नीति के तहत सरकारी अस्पतालों में क्यूआर कोड की स्कैनिंग सुविधा से दवाओं की उपलब्धता एवं वितरण प्रणाली में पारदर्शिता लाई जा रही है. ओपीडी, दवा वितरण काउंटर पर उपलब्ध क्यूआर कोड को स्कैन कर मरीज या उनके परिजन खुद अस्पताल में दवा की मौजूदगी का पता लगा रहे हैं. क्यूआर कोड तकनीक की यह व्यवस्था सीधे तौर पर डीभीडीएमएस पोर्टल के ऑटो अपडेट से जुड़ी है. इससे सरकारी अस्पतालों में औषधि की रियल टाइम जानकारी विभाग को सीधे मिल रही है. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री डिजिटल हेल्थ योजना के तहत 21 मार्च को राज्य में क्यूआर कोड स्कैनिंग प्रणाली की शुरुआत स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने किया था. इस पहल को जिला अस्पताल से लेकर प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक लागू किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है