23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतियोगी परीक्षाओं में तैयारी करने की छात्राओं को मिली जानकारी

पटना वीमेंस कॉलेज के दिशा-प्रतियोगी परीक्षा मार्गदर्शन प्रकोष्ठ की ओर से एएलएस आइएस नयी दिल्ली के सहयोग से यूपीएससी और बीपीएससी परीक्षाओं पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया.

संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज के दिशा-प्रतियोगी परीक्षा मार्गदर्शन प्रकोष्ठ की ओर से एएलएस आइएस नयी दिल्ली के सहयोग से यूपीएससी और बीपीएससी परीक्षाओं पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में राजकुमार सिंह विधायक मटिहानी विधानसभा क्षेत्र बेगूसराय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि मनीष के गौतम (सीइओ एएलएस आइएएस नयी दिल्ली) मुख्य वक्ता थे. राजकुमार सिंह ने छात्राओं को मेहनत, दृढ़ संकल्प, जुनून और लक्ष्य निर्धारण को सफलता की कुंजी बताते हुए प्रेरित किया. मनीष के गौतम ने प्रतियोगी परीक्षाओं की प्रक्रिया को विस्तार से समझाया और अपनी 4-डी रणनीति – ड्रीम्स, डिटरमिनेशन, डिसिप्लिन और डायरेक्शन (सपने, संकल्प, अनुशासन और दिशा) को प्रस्तुत किया, जो सिविल सेवा अभ्यर्थियों के लिए सीखने की महत्वपूर्ण अवस्थाएं हैं. इसके बाद एडवोकेट सादिक आफताब (एएलएस आइएएस में विधि संकाय के प्राध्यापक और आरपीएस कॉलेज में प्रवक्ता) ने अपने विचारों को रखा. यह सारा आयोजन कॉलेज की प्राचार्या डॉ सिस्टर एम रश्मि एसी के नेतृत्व में किया गया. कार्यक्रम का संचालन वर्षा शंकर (संयुक्त सचिव, छात्र परिषद 2024-25) और एडवोकेट सादिक आफताब ने किया. अंत में, दिशा की संयोजक एवं कंप्यूटर एप्लीकेशंस विभाग की सहायक प्राध्यापक अमृता प्रकाश ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया. यह कार्यशाला सिविल सेवा की तैयारी कर रहे छात्राओं के लिए सूचनात्मक और प्रेरणादायक सिद्ध हुई, जिसमें उन्हें परीक्षा की रणनीति और प्रक्रिया की गहन जानकारी प्राप्त हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें