36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

महंगाई : छह माह में आने-जाने से लेकर खाना तक हुआ महंगा, पेट्रोल के 18.63 तो डीजल के 17.09 रुपये बढ़ गये दाम

पेट्रोल और डीजल के दाम तेजी रुकने का नाम नहीं ले रही है. हर रोज नया कर्तिमान बनाता पेट्रोल बुधवार को पटना में 105.05 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया. इस साल जनवरी से लेकर अब तक पेट्रोल की कीमत में 18.63 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हो चुका है.

सुबोध कुमार नंदन, पटना. पेट्रोल और डीजल के दाम तेजी रुकने का नाम नहीं ले रही है. हर रोज नया कर्तिमान बनाता पेट्रोल बुधवार को पटना में 105.05 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया. इस साल जनवरी से लेकर अब तक पेट्रोल की कीमत में 18.63 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हो चुका है.

वहीं, डीजल की कीमत भी 17.09 रुपये प्रति लीटर बढ़ी है. एक जनवरी को पेट्रोल की कीमत 86.42 रुपये थी. इधर, लगभग डेढ़ महीने में ही पेट्रोल करीब नौ रुपये महंगा हो चुका है. एक जून को पेट्रोल की कीमत 96.80 रुपये थी, 21 जुलाई को दाम बढ़कर 105.05 रुपये प्रति लीटर हो गये. दाम बढ़ने के कारण कई पेट्रोल पंप संचालक 50 रुपये से कम पेट्रोल देने में आनाकानी कर रहे हैं. इसके कारण आये दिन वाद-विवाद हो रहा है.

पटना जिले में हर दिन ईंधन की सप्लाइ

  •  पेट्राेल की सप्लाइ 444 केएल

  •  डीजल की सप्लाइ 696 केएल

वैट की दर

  •  पेट्रोल पर 26 फीसदी वैट

  •  डीजल पर 19 फीसदी वैट

पेट्रोल

कब कीमत

  •  एक जनवरी 86.42

  •  एक फरवरी 88.94

  •  एक मार्च 93.48

  •  एक अप्रैल 92.89

  •  एक मई 93.46

  •  एक जून 96.80

  •  21 जुलाई 105.05

डीजल

कब कीमत

  • एक जनवरी 79.17

  •  एक फरवरी 88.80

  •  एक मार्च 86.73

  •  एक अप्रैल 86.12

  •  एक मई 86.65

  •  एक जून 90.81

  •  21 जुलाई 96.26

आना-जाना से लेकर खाना तक हुआ महंगा

पेट्रोल- डीजल की कीमतों में इजाफा से आवागमन महंगा हुआ. पहले पेट्रोल कार से कार्यालय जाने पर जिस व्यक्ति का खर्च 1600-1800 रुपये हर माह आता था, अब 2600 से 2700 रुपये तक पहुंच गया है. महंगे पेट्रोल -डीजल का असर पहले मालभाड़े पर, फिर आम जरूरत की वस्तुओं पर पड़ा. ट्रकों का मालभाड़ा बढ़ते ही खाद्य तेलों से लेकर कंज्यूमर ड्यूरेबल्स आइटम्स तक सभी महंगे हुए.

कमाई में पीछे, पर दूसरे राज्यों से कीमत अधिक

प्रति व्यक्ति आय के मामले में बिहार कई राज्यों से पीछे है, लेकिन पेट्रोल की कीमत के मामले में स्थिति उलट है. बिहार में प्रति व्यक्ति आय 38,546 रुपये है, जबकि पेट्रोल की कीमत 105.05 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, गोवा प्रति व्यक्ति आय के मामले में सबसे अव्वल है.

यहां प्रति व्यक्ति आय 2,74,939 रुपये है, जबकि पेट्रोल की कीमत 99.79 रुपये प्रति लीटर है. सूबे में पेट्राेल पर 26% और डीजल पर 19% वैट लगता है. उधर, गोवा में पेट्रोल पर 27% और डीजल पर 23% वैट प्रति लीटर लगता है.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें