पटना सिटी. एनएमसीएच के सर्जरी विभाग का ऑपरेशन थियेटर संक्रमण मुक्त हो गया है. विभागाध्यक्ष डॉ प्रो पीडी वर्मा ने बताया कि ओटी के कल्चर जांच रिपोर्ट निगेटिव आने की स्थिति में अब मरीजों का आठवें दिन शुक्रवार से ऑपरेशन होगा. विभागाध्यक्ष के अनुसार शुक्रवार को लगभग 22 मरीजों का ऑपरेशन रखा गया है. इसमें टाले गये मरीजों के ऑपरेशन भी शामिल हैं. प्रस्तावित मरीजों में नौ के मेजर ऑपरेशन हैं.
इतना ही नहीं विभागाध्यक्ष ने ओटी के लिए पत्र भी निर्गत किया है. इसमें कहा गया है कि प्रत्येक माह के प्रथम शनिवार को इमरजेंसी ओटी छोड़ कर सर्जरी के जेनरल ओटी की साफ सफाई और फ्यूमिगेट कराने के लिए बंद रखा जायेगा. विभागाध्यक्ष ने बताया कि संक्रमण मुक्त रखने के लिए यह कार्य होगा.विभागाध्यक्ष ने बताया कि निर्गत आदेश में चिकित्सकों, परिचारिका व ओटी सहायक को भी निर्देशित किया गया है कि बिना चप्पल जूता उतारे, बिना स्क्रब ड्रेस और मास्क के बिना ओटी में प्रवेश नहीं करना है. इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू करा दिया गया है.
विभागाध्यक्ष के अनुसार ओटी को संक्रमण मुक्त रखने के लिए यह कदम उठाया गया है. बताते चलें कि बीते 14 फरवरी से मरीजों का ऑपरेशन नहीं हो रहा है. दरअसल मामला यह है कि अस्पताल के पानी की टंकी भरने के बाद पानी नाले से ओवरफ्लो करते हुए ओटी में प्रवेश कर गया है. इस कारण सर्जरी ओटी में पानी जमा हो गया था. इसके बाद से ऑपरेशन बाधित था. संक्रमण के डर से ऑपरेशन बाधित था.विश्वविद्यालय के कर्मियों को चार माह से नहीं मिला वेतन
पटना सिटी. विश्वविद्यालय के कर्मियों को चार माह से वेतन व पेंशन राशि का भुगतान नहीं होने से आर्थिक परेशानी हो रही है. राजद नेता डॉ एकबाल अहमद, पूर्व पार्षद प्रदीप मेहता, सलमान अख्तर, भूषण माली व कासिम चांद ने राज्यपाल से लंबित चार माह के वेतन व पेंशन भुगतान के लिए मांग उठायी है. इन नेताओं ने कहा है कि वेतन व पेंशन नहीं मिलने की वजह से राज्य के कर्मी आर्थिक समस्या से जूझ रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है