Industry In Bihar: बिहार सरकार द्वारा उद्योग को लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है. इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर जिला अब बिजनेस हब बनने वाला है. जिले में औद्योगिक गतिविधियों में तेजी आने वाली है. कई फैक्ट्रियां स्थापित की जायेंगी, जिससे रोजगार और निवेश का बड़ा मौका मिल सकेगा. इसके साथ ही साथ जिले की आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकेगी और नई पहचान भी मिलेगी.
इन दो इंडस्ट्रियल यूनिट्स की मंजूरी
दरअसल, बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण द्वारा लगातार नए निवेशकों को अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं. प्रोजेक्ट क्लियरेंस कमेटी की बैठक में दो नई इंडस्ट्रियल यूनिट्स को मंजूरी दी गई है. पहला, मोतीपुर इंडस्ट्रियल इलाके में नमकीन निर्माण की यूनिट को जमीन आवंटित की गई है. इसके लिए करीब 16 करोड़ रुपये का निवेश होगा. दूसरा, दामोदरपुर इंडस्ट्रियल इलाके में मिनरल वाटर और बोतलबंद पानी उत्पादन की यूनिट स्थापित होगी. इस परियोजना में लगभग 2 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है.
इन प्रोडक्ट्स के लिए भी फैक्ट्रियां
बियाडा की माने तो, मुजफ्फरपुर जिले के लिए इस साल यानी कि 2025 के 9 महीने में 27 नए इंडस्ट्रियल यूनिट लगाए जाने के लिए जमीन आवंटित हुए हैं. जानकारी के मुताबिक, इन यूनिट्स में अलग-अलग क्षेत्रों की कंपनियां शामिल हैं. इसमें इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी कंपनियों के साथ-साथ बिस्किट, आटा, मैदा, सूजी और नमकीन निर्माण की यूनिट्स हैं. साथ ही बैंडिंग वायर, सर्जिकल चिपकाने वाला टेप, गत्ते के डिब्बे, एनिमल फीड, मिनरल वाटर और अन्य घरेलू सामान के निर्माण के यूनिट्स भी हैं.
फूड प्रोसेसिंग यूनिट्स भी होंगे स्थापित
दरअसल, मुजफ्फरपुर में पहले से रेडीमेड गारमेंट्स की यूनिट चालू है. ऐसे में अब पुरुषों, महिलाओं और बच्चों के लिए अलग-अलग रेडीमेड गारमेंट्स निर्माण इकाइयों को भी मंजूरी दी गई है. खास बात यह भी है कि कृषि से जुड़े उपकरण के निर्माण को लेकर भी काम किया जा रहा है. कल्टीवेटर और थ्रेशर बनाने वाली फैक्ट्री स्थापित होगी. कई फूड प्रोसेसिंग के यूनिट्स जैसे कि मखाना प्रोसेसिंग यूनिट, पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर, सब्जियों की प्रोसेसिंग यूनिट के साथ अन्य शामिल हैं. इस तरह कई अन्य फैक्ट्रियों के लगने से इसके फायदा जिले के लोगों को मिल सकेगा.

