10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: बिहार में अब हाइवे किनारे रेस्ट रूम, ड्राइवर शेड, पार्किंग के साथ मिलेगी ये फैसिलिटी, जानिए वजह…

Bihar News: बिहार में अब हाइवे किनारे ड्राइवर शेड, पार्किंग, रेस्ट रूम के साथ स्वास्थ्य जांच की सुविधा मिलेगी. इसे लेकर जगह चिह्नित किए जायेंगे. इसके लिए निर्देश जारी कर दिया गया है. इससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी आने की संभावना है.

Bihar News: बिहार में हाइवे के किनारे ड्राइवरों के लिए शेड, पार्किंग, रेस्ट रूम और स्वास्थ्य जांच की व्यवस्था की जायेगी. इस व्यवस्था को तीन चरणों में किया जायेगा. पहली बार 400 से अधिक जगहों पर ड्राइवरों के लिए यह सुविधा शुरू हो जायेगी. परिवहन विभाग सहित अन्य सहयोगी विभागों के साथ हुई सड़क सुरक्षा की बैठक के बाद इस संबंध में ठोस निर्णय लिया गया है. यह फैसला कहीं ना कहीं ड्राइवरों के हित में माना जा रहा है.

परिवहन विभाग ने दिया आदेश

हाइवे पर गाड़ी चलाने वाले चालकों के लिए सुविधाएं बढ़ सकें और वह स्वस्थ वातावरण में गाड़ी चला सकें, इसे लेकर यह फैसला लिया गया. जानकारी के मुताबिक, हाइवे के किनारे इन सुविधाओं को बहाल करने के लिए जल्द ही जगह चिन्हित किये जायेंगे, जिसमें सड़क सुरक्षा से जुड़े सभी विभागों का सहयोग लिया जायेगा. परिवहन विभाग ने जिलों को इस संबंध में दिशा-निर्देश दिया है.

ऐसे जगह किए जायेंगे चिन्हित

आदेश मिलते ही ऐसे जगहों की खोज शुरू हो गई है जहां, ड्राइवरों को ठहरने और इलाज तक की व्यवस्था किया जा सकें. वहीं, रेस्ट रूम में गाड़ी चालकों के आराम करने के लिए जरूरत की सभी व्यवस्था भी रहेगी और स्वास्थ्य जांच के रेस्ट रूम के बगल में ऐसी व्यवस्था की जायेगी. जहां ड्राइवरों का प्राथमिक उपचार हो सके. इस व्यवस्था से उन्हें काफी सहूलियत मिल सकेगी.

इस वजह से लिया गया निर्णय

दरअसल, विभाग के अधिकारियों का मानना है कि हाइवे पर गाड़ी चलाने वालों को कम से कम आराम मिलता है. जहां कहीं पर वह गाड़ी रोकते हैं, उन जगहों पर रेस्ट करने या गाड़ी पार्किंग की व्यवस्था नहीं रहती है. इस कारण कभी-कभी वह लंबी दूरी तक गाड़ी चलाने के बाद दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं. जिसमें नींद नहीं पूरी होने की बात सबसे अधिक सामने आती है.

Also Read: Aaj Bihar Ka Mausam: बिहार के इन जिलों में भयंकर बारिश की चेतावनी, तेज हवा के साथ ठनका गिरने का भी अलर्ट

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel