30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस : बात को आंख बंद करके नहीं मान लेना चाहिए, पुष्टि कई स्रोतों से करनी चाहिए : प्रो जावेद अख्तर खां

विचारों की आजादी और जिज्ञासा को अपने मिजाज का हिस्सा बनाकर ही आप उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी सफलता प्राप्त कर सकते हैं.

फोटो भी है टीपीएस कॉलेज पटना में इंडक्शन मीट आयोजित संवाददाता, पटना विचारों की आजादी और जिज्ञासा को अपने मिजाज का हिस्सा बनाकर ही आप उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी सफलता प्राप्त कर सकते हैं. सवाल खड़ा करना नव आगंतुक छात्र-छात्राओं के लिए जरूरी है, तभी आप ज्ञान के नये आयाम तक पहुंच सकेंगे. किसी की बात को आंख बंद करके नहीं मान लेना चाहिए, बल्कि उसकी पुष्टि कई स्रोतों से करनी चाहिए. ये बातें हिंदी के जाने-माने साहित्यकार व रंगकर्मी प्रो जावेद अख्तर खां ने मंगलवार को टीपीएस कॉलेज पटना में स्नातक प्रथम सेमेस्टर मानविकी एवं समाजशास्त्र के नये स्टूडेंट्स के लिए आयोजित इंडक्शन मीट कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कहीं. कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो उपेंद्र प्रसाद सिंह ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि छात्रों को ज्ञान अर्जित करने के साथ-साथ अपने लक्ष्य भी तय कर उसके लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि टीपीएस कॉलेज में आपको सभी सुविधाओं के साथ-साथ सक्षम शिक्षकों की सेवा प्राप्त है, आपको उसका भरपूर लाभ उठाना चाहिए. इससे पूर्व प्रो श्यामल किशोर ने मानविकी व प्रो अंजलि प्रसाद ने समाजशास्त्र के संबंध में विस्तार से जानकारी दी. प्रो रूपम ने कॉलेज में पाठ्योतर गतिविधियों के बारे में विस्तार से चर्चा की. प्रो अबू बकर ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ शशिभूषण चौधरी ने किया. इस अवसर पर प्रो हेमलता सिंह, डॉ विजय कुमार सिंहा, डॉ दीपिका शर्मा, डॉ अबू बकर रिजवी, डॉ नूतन कुमारी, डॉ प्रशांत कुमार व डॉ मुकुंद कुमार भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें