12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: भागलपुर की ओर आने-जाने वाले रेल यात्री ध्यान दें, इंटरसिटी समेत कई ट्रेनें आज भी रहेगी रद्द, देखें सूची

पूर्व रेलवे के मालदा रेलमंडल के जमालपुर-भागलपुर रेल खंड स्थित रतनपुर-बरियारपुर और कल्याणपुर रेलवे स्टेशनों के बीच रेलवे लाइन के पास बाढ़ का पानी पहुंच गया है. शनिवार दोपहर बाद से ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो गया है. कई ट्रेनें सोमवार को भी रद्द रहेंगी.

गंगा-कोसी व अन्य सहायक नदियों में उफान के कारण भागलपुर व आस-पास के क्षेत्रों की स्थिति बिगड़ती जा रही है. पूर्व रेलवे के मालदा रेलमंडल के जमालपुर-भागलपुर रेल खंड स्थित रतनपुर-बरियारपुर और कल्याणपुर रेलवे स्टेशनों के बीच रेलवे लाइन के पास बाढ़ का पानी पहुंच गया है. शनिवार दोपहर बाद से ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो गया है.

सोमवार को भी कई ट्रेनों को रद्द किया गया

सुल्तानगंज-रतनपुर के बीच रेल पुलों पर जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर होने के कारण भागलपुर-जमालपुर रेलखंड बंद है. रेल रूट बंद रहने से रविवार को भी कई ट्रेनें रद्द रही. कुछ ट्रेनों का परिचालन डायवर्ट रूट से कराया गया. सोमवार को भी कई ट्रेनों को रद्द किया गया है और इससे संबंधित पूर्व रेलवे ने नोटिफिकेशन जारी किया है.

रविवार को रद्द ट्रेनें

• 03410 किऊल-मालदा टाउन स्पेशल

• 03415 मालदा टाउन-पटना स्पेशल

• 03419/03420 भागलपुर-मुजफ्फरपुर-भागलपुर स्पेशल

• 05554 जयनगर-भागलपुर स्पेशल

• 03406/03405 जमालपुर-भागलपुर-जमालपुर स्पेशल

• 03460/03459 जमालपुर-भागलपुर-जमालपुर स्पेशल

Also Read: Bihar Flood: जमालपुर-भागलपुर रेलखंड पर चढ़ा गंगा का पानी, ट्रेनें ठप, एनएच-80 पर चल रही नाव
सोमवार को रद्द रहने वाली ट्रेन :

• 03235/03236 साहिबगंज-दानापुर-साहिबगंज स्पेशल

• 03409 मालदा टाउन – किऊल स्पेशल

• 05553 भागलपुर-जयनगर स्पेशल

• 03406/03405 जमालपुर-भागलपुर-जमालपुर स्पेशल

• 03431/03432 साहिबगंज-जमालपुर-साहिबगंज स्पेशल

• 03487/03488 जमालपुर-किऊल-जमालपुर स्पेशल

• 05416/05415 जमालपुर-साहिबगंज-जमालपुर स्पेशल

• 05412/05411 साहिबगंज-बरहरवा-साहिबगंज स्पेशल

बता दें कि बिहार में बाढ़ से हालात खराब हो गये हैं. लखीसराय, मुंगेर व भागलपुर में स्थित एनएच पर नाव का परिचालन हो रहा है. गांव के बाद अब कई जगहों पर शहरी इलाके भी प्रभावित होने लगे हैं. कई जगह एनएच पर ही नाव चलते दिख रहे हैं.

भागलपुर में सबौर के हालात और अधिक बिगड़े हुए हैं. खानकित्ता के पास नेशनल हाइवे पर पानी आर-पार बह रहा है. वहीं रजंदीपुर में पूरा गांव ही बाढ़ के आगोश में है. लोग गांव खाली कर सुरक्षित क्षेत्रों में जाकर जान बचा रहे हैं.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें